
पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (छग एमपी टाइम्स/05 जून 2024) :
अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज के मार्गदर्शन में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शांतिकुंज के वृक्ष गंगा अभियान एवं पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम के तहत नगर पंचायत पेण्ड्रा के तेंदूपारा में स्थित मुक्तिधाम में वृक्षारोपण कार्य किया गया। इस दौरान पूजन कर एवं गायत्री मंत्र का उच्चारण करते हुए मुक्तिधाम परिसर में पौधे रोपे गए और पर्यावरण संरक्षण का सभी ने संकल्प भी लिया।

इस अवसर पर मथुरा सोनी ने कहा कि प्रकृति की पूजा भी ईश्वर की पूजा है। ईश्वर की पूजा मानकर प्रकृति की आराधना करनी चाहिए। वृक्षारोपण वर्तमान की अनिवार्य आवश्यकता बन चुकी है। ऑक्सीजन देने से लेकर वातावरण प्रदूषण को नियंत्रित करने का कार्य और मनुष्य जीवन की रक्षा से लेकर पशु पक्षी तक को जीवन देने का कार्य वृक्ष करता है। जीवन से जुड़ी कई आवश्यकताओं को वृक्ष पूरा करता है। इस मौके पर नगर पालिका पेण्ड्रा अध्यक्ष राकेश जालान ने कहा कि जल, आकाश, वायु और धरती यह हमारे जीवन का महत्वपूर्ण भाग है। पौधारोपण या वृक्ष लगाना अर्थात हजारों और लाखों के जीवन को संवारने जैसा कार्य है। स्वामी कृष्ण प्रपन्नाचार्य कामता महाराज ने वर्तमान समय का उदाहरण देते हुए कहा कि जिस तेजी से पृथ्वी का तापमान बढ़ रहा है, यदि जीवन बचाना है तो पेड़ लगाना होगा और ऐसे जन जागरण कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को जागरुक भी करना होगा। वृक्षारोपण कार्यक्रम के इस मौके पर विभिन्न संगठन गायत्री परिवार विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, मातृ शक्ति, गायत्री परिवार युवा शाखा दिया एवं नगर पंचायत पेण्ड्रा के नागरिक प्रमुख रुप से उपस्थित रहे। जिसमें नगर पंचायत अध्यक्ष पेण्ड्रा राकेश जालान, स्वामी कृष्ण प्रपन्नाचार्य महाराज, गायत्री परिवार युवा शाखा दिया प्रमुख संरक्षक मथुरा सोनी, सीएमओ कन्हैया निर्मलकर, आनंद साहू, सुनीता बलभद्र, सुनीता रजक, रेखा राठौर, निशा वर्मा, पार्षद सुनीता राठौर, मीनू पांडेय, ओम प्रकाश बलभद्र विस्तारक दिया छत्तीसगढ़, विश्व हिंदू परिषद मातृशक्ति जिला संयोजिका प्रिया त्रिवेदी, वैशाली पांडे, गोलू राठौर, अंजलि पटेल, कु.रानी यादव, राजेश चौधरी, अभिषेक श्रीवास, मुकेश जायसवाल, भूपेंद्र चौधरी, रमेश तिवारी नगर मंडल अध्यक्ष भाजपा, लक्ष्मण रजक, संतोष रजक, नीलू माली आदि उपस्थित रहे।

विश्व पर्यावरण दिवस पर गौरेला के कोरजा में भी गौशाला परिसर के पास डिवाइन ग्रुप दिया के द्वारा वृक्षारोपण किया गया। जिसमें आरती सोनी, चंद्रिका वर्मा, रितु, रामदुलारे राठौर, नेमसाय राठौर आदि प्रमुख रूप से वृक्षारोपण कार्य में सम्मिलित रहे।