विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा मतदाताओं को वोट डालने कलेेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने दिया नेवता…100% मतदान कराने GPM कलेक्टर के नेतृत्व में जिले में लगातार चलाया जा रहा मतदाता जागरूकता अभियान…

पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (छग एमपी टाइम्स/04 मई 2024) :
लोकसभा निर्वाचन में सभी वर्ग के मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी लीना कमलेश मंडावी के मार्गदर्शन में जिले में लगातार स्वीप कार्यक्रम आयोजित कर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। 
     
कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी और स्वीप के जिला नोडल कौशल प्रसाद तेन्दूलकर ने 4 मई शुक्रवार को बैगा बाहुल पंचायत अंधियारखोह एवं ठाड़पथरा में मतदाताओं को जागरूक करने के साथ ही सभी मतदाताओं को मतदान हेतु नेवता दिया। कलेक्टर ने सभी मतदाताओं को जिला प्रशासन की ओर से नेवता पाती दिया और 7 मई मंगलवार को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे के बीच अपने मतदान केन्द्र में जाकर मतदान अवश्य करने की अपील की। इस दौरान अजीविका मिशन के जिला प्रबंधक डीएस सोनी भी उपस्थित थे। कलेक्टर के मार्गदर्शन में जिले में शत प्रतिशत मतदान हेतु पंचायत सचिवों के माध्यम से सभी मतदाताओं तक नेवता पाती पहुंचाया जा रहा है।

बता दें कि गौरेला विकासखण्ड में निवासरत विशेष पिछड़ी जनजाति के बैगा मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान के लिए कलेक्टर स्वयं उनके बीच जाकर उन्हें मतदान हेतु प्रेरित कर रही है। कलेेक्टर ने बैगा बाहुल पंचायत डाहीबहरा में बीते 30 मार्च को और आमाडोब पंचायत में 24 अप्रैल को आयोजित स्वीप कार्यक्रम में बैगा मतदाताओं को प्रेरित किया था।