विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए आयोजित स्पोर्ट इवेंट में 70 बच्चों ने लिया भाग…,58 बच्चों को पर्यटन स्थलों और शासकीय कार्यालयों का कराया गया एक्सपोजर विजिट…,जीवन के संघर्षों को बहादुरी से सामना करने कलेक्टर ने किया प्रेरित…

पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (छग एमपी टाइम्स/29 फरवरी 2024) :
समावेशी शिक्षा के तहत जिले के विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए आयोजित स्पोर्ट इवेंट में 70 बच्चों ने भाग लिया। इसके साथ ही विशेष आवश्यकता वाले 58 बच्चों को जिले के विभिन्न पर्यटन एवम दर्शनीय स्थलों और कलेक्ट्रेट सहित प्रमुख कार्यालयों का एक्सपोजर विजिट कराया गया।
          
कलेक्टर प्रियंका ऋषि महोबिया अपने निवास में बच्चों से मुलाकात कर आत्मीयता पूर्वक बात किया और उन्हें जीवन के संघर्षों को बहादुरी से सामना करने प्रेरित किया। उन्होने बच्चों को सुरक्षित यात्रा करने कहा। बच्चों को दुर्गा धारा जलप्रपात, जलेश्वर मंदिर, जैन मंदिर, नर्मदा उद्गम, कबीर चबूतरा सहित प्रमुख दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया गया। भ्रमण के दौरान समावेशी शिक्षा के सहायक कार्यक्रम समन्वयक डॉ. अखिलेश तिवारी ने सभी दर्शनीय स्थलों का ऐतिहासिक एवं धार्मिक महत्व भी बताया।
           
जिला नोडल अधिकारी समावेशी शिक्षा प्रवीण चौधरी ने बताया कि विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के समुचित विकास के लिए मंगलवार को फ़ीजिकल एजुकेशन कॉलेज पेण्ड्रा में स्पोर्ट इवेंट भी आयोजित किया गया। जिसमें 50 मीटर दौड़, नींबू दौड़, सुई धागा दौड़, जलेबी दौड़, गोला फेंक, सॉफ्ट बॉल थ्रो, मटका फोड़, कुर्सी दौड़, रंगोली, चित्रकला प्रतियोगता प्रारम्भिक और सेकेंडरी स्तर के बच्चों के लिए पृथक पृथक आयोजित किया गया। इन खेल प्रतियोगिताओं में 70 बच्चों ने भाग लिया।

ज़िला शिक्षा अधिकारी जेके शास्त्री ने सभी वर्ग के प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त बच्चों पुरस्कृत किया और सभी प्रतिभागियों को सहभागिता पुरस्कार प्रदान करते हुए जीवन पथ में अग्रसर होने की शुभकामनाएँ दी। इस दौरान एपीसी डॉ. अखिलेश तिवारी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी आरएन चंद्रा, लाल मैडम, खेल शिक्षक नागेंद्र सिंह, सभी बीआरपी, स्पेशल एजुकेटर, थेरेपिस्ट, एटेंटेंड, शिक्षक और पालक गण उपस्थित थे।