विवादित सीएसी को हटाकर तुलसीराम राठौर को संकुल केन्द्र पेण्ड्रा का सीएसी बनाया गया…

विवादित सीएसी को हटाकर तुलसीराम राठौर को संकुल केन्द्र पेण्ड्रा का सीएसी बनाया गया…

पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (CG MP TIMES/20 दिसम्बर 2024) :
संकुल केन्द्र पेण्ड्रा की विवादित सीएसी को हटाकर कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक समग्र शिक्षा जिला जीपीएम ने प्रधान पाठक तुलसीराम राठौर को सीएसी बनाया है।

बता दें कि लगभग 2 वर्ष पहले विकासखण्ड कोयलीबेड़ा (पखांजूर) जिला कांकेर से स्थानांतरण के बाद शिक्षिका कंचन अग्रवाल का शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पेण्ड्रा में पदस्थापना हुआ था। पदस्थापना के बाद कंचन अग्रवाल जोड़तोड़ करके संकुल केन्द्र पेण्ड्रा की सीएसी बन गई थीं। सीएसी बनने के बाद उनका कार्यकाल लगातार विवादित रहा। उनका संकुल प्राचार्य से कभी तालमेल नहीं रहा। साथ ही संकुल के सभी स्कूलों के शिक्षकों को भी वो अपनी कार्य प्रणाली और व्यवहार से लगातार मानसिक रूप से परेशान करती रहीं। जिसकी वजह से संकुल के अंतर्गत आने वाले स्कूलों के शिक्षक भी सीएसी कंचन अग्रवाल के कार्य प्रणाली और व्यवहार की शिकायत अधिकारियों से करते रहे।

वहीं कंचन अग्रवाल कुछ शिक्षकों से दुर्भावना रखते हुए उनके स्कूलों में मनमाना आदेश देती रहीं। जिसकी शिकायत पर उच्चाधिकारियों ने जांच कर उन्हें हिदायत भी दिया था कि, सीएसी अपने ओर से कोई आदेश नहीं दे सकते और किसी भी शिक्षक से आदेशात्मक काम नहीं ले सकते। बल्कि सीएसी का काम उच्चाधिकारियों के आदेश को स्कूलों के शिक्षकों तक पहुंचाना होता है। उसके बावजूद उनके कार्य प्रणाली में सुधार नहीं हो रहा था।

उपरोक्त कार्य प्रणाली को देखते हुए ही कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक समग्र शिक्षा जिला जीपीएम ने विवादित सीएसी कंचन अग्रवाल की जगह प्रायमरी स्कूल तालाबपारा पेण्ड्रा के प्रधान पाठक तुलसीराम राठौर को संकुल केन्द्र पेण्ड्रा के समन्वयक के पद पर कार्य करने हेतू आदेशित किया है।