पेण्ड्रा / मरवाही विधायक प्रणव कुमार मरपची के मुख्य आतिथ्य में शनिवार को पेण्ड्रा विकासखंड के ग्राम पंचायत भवन कुड़कई में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का आयोजन किया गया। विधायक मरपच्ची ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के छाया चित्र पर माल्यार्पण एवं पूजा अर्चना के साथ शिविर का विधिवत शुभारंभ किया।
विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि हमारी सरकार केबिनेट की पहली बैठक में 18 लाख परिवारों के लिये प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति प्रदान किये हैं। हमारी सरकार ने अपने वादे के मुताबिक किसानों से 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी करेगी तथा दो वर्षों के बकाया बोनस राशि का भुगतान 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्व अटल बिहारी वाजपेई की जन्म दिन सुशासन दिवस पर करेंगे। विधायक मरपच्ची ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करने की शपथ दिलाई। विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर भारत सरकार के योजनाओ के बारें मे जानकारी दी गई। कार्यक्रम में जनपद उपाध्यक्ष जीवन सिंह राठौर, भाजपा जिलाध्यक्ष कन्हैया राठौर मण्डल अध्यक्ष छोटेलाल सोनी, भाजपा जिलाध्यक्ष कन्हैया राठौर, लालजी, राजकुमार पुरी, रामू पाटकर, संजय सेन, कामता प्रसाद यादव, दशरथ लाल कश्यप, जनपद पंचायत पेण्ड्रा के सीईओ डॉ संजय शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।