पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (छग एमपी टाइम्स/06 मई 2024) :
विधानसभा कटघोरा अन्तर्गत मतदान केंद्र क्रमांक 105, प्राथमिक शाला भवन कुचेना में जीपीएम जिले से गए मतदान दल को भारी अव्यवस्था का सामना करना पड़ रहा है। खाने पीने की सामग्री भी मतदान दल को ही खरीदना पड़ा है, वहीं खाना पकाने वाले को भी खाना पकाने का पारिश्रमिक मतदान दल को ही देना पड़ेगा। अव्यवस्था से नाराज मतदान दल ने खरीदे गए खाने पीने के सामान के बिल को सोशल मीडिया में शेयर किया है जिससे कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के मतदान दल की व्यवस्था की जिम्मेदार अधिकारियों कर्मचारियों की जमकर किरकिरी हो रही है।
दल के लिए बिस्तर के नाम पर सिर्फ दरी की व्यवस्था की गई है वहीं मतदान परिसर में नहाने और निस्तार के लिए पानी की भी व्यवस्था नहीं की गई है। परिसर का हैंड पंप भी बंद है।
सेक्टर प्रभारी से शिकायत के बावजूद सेक्टर प्रभारी द्वारा भी कोई व्यवस्था नहीं बनाई गई है। शिकायतकर्ता ने सोशल मीडिया में लिखा है कि यहां आकर क्या मिला ? न पानी की व्यवस्था, न पंखा की व्यवस्था, न गद्दा, न खाना, न पानी। यहां तक खाने के लिए भी सब व्यवस्था खुद ही करना पड़ेगा कहा जा रहा है। अब हम खाना का सामान लेने बाजार जाएं या काम करें। ऊपर से अधिकारी पहले ही आदेश दे चुके है कि सब व्यवस्था दल वाले करेंगे। यदि ऐसा ही व्यवस्था थी तो पहले ही बता देते तो हम व्यवस्था के लिए मानसिक रूप से तैयार रहते। शिकायतकर्ता ने ये पोस्ट कटघोरा के शिकायत ग्रुप में लिखा है। एक अफसर जानकारी ले रहा था पर अभी तक कोई व्यवस्था या समाधान नहीं मिला।दोपहर का खाना नहीं मिला। शाम को सामान लाये हैं तब खाना मिलेगा।
बता दें कि विधानसभा कटघोरा अन्तर्गत मतदान केंद्र क्रमांक 105, प्राथमिक शाला भवन कुचेना में 1259 मतदाता हैं।
उल्लेखनीय है कि 5 मई को जीपीएम जिले का मतदान दल जब कटघोरा पहुंचा था तो विभिन्न छात्रावासों में रुकने, खाने से लेकर सुबह के नाश्ते की अच्छी व्यवस्था की गई थी, लेकिन मतदान केंद्रों में पहुंचते ही अव्यवस्था का आलम शुरु हो गया।