विदाई सह सम्मान समारोह : शिक्षा विभाग ने प्राचार्य मो. शमी अख्तर, प्रधान पाठक बीटी मुदलियार, केशर सिंह वाकरे, डाइट आफिस सुपरिन्टेन्डेन्ट आरपी शर्मा एवं लिपिक द्वारिका यादव और पुलिस विभाग ने उप निरीक्षक रहसलाल डहरिया को दी गई विदाई…,सभी के सम्मान में आयोजित किए गए विदाई समारोह…

पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (छग एमपी टाइम्स/30 अप्रैल 2024) :
शिक्षा विभाग ने अलग अलग स्थानों पर विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित कर प्राचार्य, दो प्रधान पाठक, दो लिपिकों को और पुलिस विभाग ने उप निरीक्षक को विदाई दी। इस अवसर पर सभी ने सेवानिवृत्त अधिकारियों कर्मचारियों के कार्यकाल को याद किया।

मरवाही ब्लाक का शासकीय हाई स्कूल भस्कुरा के प्राचार्य एवं प्राथमिक शाला गुड्डीटोला, मेढुका प्रधान पाठक को विदाई :
मरवाही ब्लाक के शासकीय हाई स्कूल भस्कुरा के प्रभारी प्राचार्य मोहम्मद शमी अख्तर एवं शासकीय प्राथमिक शाला गुड्डीटोला, मेढुका के प्रधान पाठक बीटी मुदलियार की अधिवार्षिकी सेवा पूर्ण करने पर विदाई समारोह का आयोजन कर विदाई दिया गया। इस दौरान संकुल के सभी स्कूलों का स्टाफ उपस्थित था।

पेण्ड्रा ब्लाक के प्राथमिक शाला सरखोर के प्रधानपाठक केशर सिंह वाकरे को विदाई दी गई :-
इसी तरह से पेण्ड्रा ब्लाक के प्राथमिक शाला सरखोर के प्रधानपाठक केशर सिंह वाकरे को सेवानिवृत्त होने पर विदाई दी गई। इस विदाई सह सम्मान समारोह के अवसर पर बीईओ आरएन चंद्रा, विपिन अग्रहरि, रामकुमार बघेल, प्राचार्या हाई स्कूल सरखोर, संजय गुप्ता, महावीर जगत, सीएसी शिव पैकरा, जय त्रिपाठी, अदिति शर्मा, रंजीता वैश्य, राजेन्द्र मिश्रा, ओमप्रकाश साहू एवं संकुल के सभी शिक्षक उपस्थिति रहे। कार्यक्रम का संचालन संजय गुप्ता जी द्वारा किया गया।

डाइट पेण्ड्रा के आफिस सुपरिन्टेन्डेन्ट एवं लिपिक को विदाई दी गई :-
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) पेण्ड्रा के आफिस सुपरिन्टेन्डेन्ट आरपी शर्मा एवं लिपिक द्वारिका यादव के अधिवार्षिकी सेवा पूर्ण करने पर विदाई दी गई। समारोह में डाइट प्राचार्य जेपी पुष्प, उप प्राचार्य आभा सिंह सहित डाइट का स्टाफ एवं सेवानिवृत्त कर्मचारियों के परिजन उपस्थित थे।

सेवानिवृत्ति उप निरीक्षक को एसपी आफिस में कार्यक्रम आयोजित कर दी गई विदाई :-
पेण्ड्रा थाना में पदस्थ उप निरीक्षक रहसलाल डहरिया को सेवा निवृत्त होने पर एसपी भावना गुप्ता ने शाल, श्रीफल व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित समारोह में उपनिरीक्षक रहसलाल डहरिया को उनकी अर्धवार्षिक की आयु पूर्ण होने पर विदाई दिया गया। डहरिया ने इस अवसर पर अपने विभागीय अनुभवों के सम्बन्ध में कहा कि पुलिस विभाग चुनौती पूर्ण विभाग है और कोई व्यक्ति बेदाग सेवानिवृत्ति होता है तो यह है उसके जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि है।

एसपी भावना गुप्ता ने विदाई के अवसर पर कहा कि सेवानिवृत्ति एक विभागीय प्रक्रिया है। रहसलाल डहरिया लंबे समय से पुलिस विभाग में अपनी सेवा दिए है। अब एक नई पारी का शुरुआत करें परिवार को समय दें, प्रसन्न रहें क्योंकि पुलिस विभाग में रहते हुए परिवार को त्योहार आदि में समय दे पाना बहुत दुष्कर हो जाता है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मरवाही, रक्षित निरीक्षक एवं के कार्यालय का स्टाफ मौजूद रहा।