रायपुर।अंबिकापुर (छग एमपी टाइम्स/20 जनवरी 2024) :
22 जनवरी को अयोध्या धाम में होने वाले भगवान श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर अंबिकापुर सरगुजा के छत्तीसगढ़ी और हिन्दी गानों के लोकप्रिय गायक स्वप्नील जायसवाल का गाया नया छत्तीसगढ़ी भजन “”आए हे भांचा राम……”” लांच होने वाला है, जिसके पोस्टर का विमोचन 20 जनवरी को छत्तीसगढ़ शासन के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने रायपुर में किया है।

बता दें कि स्वप्नील जायसवाल का छत्तीसगढ़ी में गाया हुआ कर्णप्रिय भक्तिमय राम भजन “”सजाबो घर गली परछी, अवधपुरी राम आए हैं……..”” इंटरनेट सोशल मीडिया इंटाग्राम, यू ट्यूब, फेसबुक, व्हाट्स ऐप इत्यादि में छाया हुआ है। इस भजन ने छत्तीसगढ़ में नया रिकार्ड कायम किया है, जिसे 20 घंटे में 10 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा और इंस्टाग्राम पर इस भजन को 3 दिन में 30 लाख से अधिक लोगों ने देखा है। इस भजन को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह, मंत्री ओपी चौधरी, श्याम बिहारी जायसवाल सहित अन्य लोकप्रिय हस्तियों एवं हजारों लोगों ने इंटरनेट सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित किया है। स्वप्नील जायसवाल के बहुत से गाने पहले भी काफी लोकप्रिय हुए हैं। अब उनका नया छत्तीसगढ़ी भजन “”आए हे भांचा राम……”” भी जल्द ही सुनने को मिलेगा, जिसके पोस्टर का विमोचन वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने किया है।