वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में एडिशनल एसपी मनीषा ठाकुर रावटे ने कहा – एक पेरेंट्स होने के नाते अच्छे से समझ सकती हूं कि अपने बच्चों का परफारमेंस देखने पेरेंट्स उत्सुक रहते हैं……,मंच पर सभी छात्रों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया

पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (छग एमपी टाइम्स/19 फरवरी 2024) :
कुंजन बाई चौकसे मेमोरियल पब्लिक स्कूल, पेण्ड्रा में वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जीपीएम जिले की एडिशनल एसपी मनीषा ठाकुर रावटे ने कहा कि छात्रों द्वारा दी गई प्रस्तुति ने सुंदर संदेश दिया कि बच्चों को शिक्षा के साथ एक्टिविटी और संस्कार बहुत जरूरी है। आज के दौर में सभी बच्चो के पास स्मार्ट फोन होता है, लेकिन उस स्मार्ट फोन में उसके यूज और मिसयूज के बारे में हम पेरेंट्स को पूरी जानकारी नहीं होती है। हमें स्मार्ट फोन चलाने से पहले खुद स्मार्ट बनना चाहिए और सही उपयोग के बारे में बच्चों को बताना चाहिए।

संस्था की मैनेंजिंग डायरेक्टर माया चौकसे ने सभी अतिथियों को पुष्पगुच्छ एवं साल भेंट कर स्वागत किया। नर्सरी के लिटिल किड्स से लेकर 12वीं तक के छात्रों ने शानदार प्रस्तुति से खूब तालियाँ बटोरी और सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।कार्यक्रम में सीताहरण में श्रीराम और महाभारत में श्रीकृष्ण जी की प्रस्तुति से पूरा महफिल जयकारा से गूंज उठा और महारास (रासलीला) में सभी दर्शक झूमने लगे। वार्षिक उत्सव के साथ एलमनी डे और कक्षा 12वीं के छात्रों को विदाई भी दी गई।

कार्यक्रम में अतिथिगण मनीषा ठाकुर रावटे (एडिशनल एसपी), नितिश वर्मा (डिप्टी कलेक्टर), सीमा डेविड (जिला खेल प्रभारी), एलपी डाहिरे (प्राचार्य, शा. मल्टीपरपज हायर सेकेण्ड्री स्कूल, पेण्ड्रा), संदीप चौकसे (मैनेजमेंट ट्रस्टी), एचएन सोनी (सेवा निवृत प्राचार्य एवं मोटीवेशनल स्पीकर) सभी ने स्कूल प्रबंधन एवं छात्रों की तारीफ के साथ मनोबल बढ़ाया। संस्था की मैनेजिंग डायरेटर माया चौकसे ने कार्यक्रम में पधारे सभी मेहमानों का आभार व्यक्त किया एवं सुन्दर संदेश देते हुए कहा कि “आप सभी चौकसे परिवार से जुड़कर साबित कर दिया कि कुंजन बाई चौकसे मेमोरियल पब्लिक स्कूल जीपीएम का टॉप वन एण्ड बेस्ट इंगलिश मिडीयम स्कूल है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्कूल के बच्चों के अभिभावक एवं गणमान्य नागरिक शामिल हुए।