वनांचल ग्राम के स्कूल के बच्चों के बाल बड़े-बड़े हो गए थे, तो शिक्षकों ने स्कूल में ही नाई बुलाकर बाल कटिंग करवा दिया..,सैलून दूर होने के कारण बच्चे बाल कटिंग नहीं करा पाते थे…,खेती किसानी में जुटे पालक भी बच्चों को दूसरे गांव कटिंग कराने नहीं ले जा पा रहे थे…

पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (CG MP TIMES/20 जुलाई 2024) :
मरवाही ब्लाक के वनांचल ग्राम नाका के मिडिल स्कूल में पढ़ने वाले छात्र सैलून दूर होने के कारण बाल की कटिंग नहीं करा पाते थे इसलिए शिक्षकों ने स्कूल में नाई बुलाकर बच्चों का बाल कटिंग करा दिया। शिक्षकों के इस पहल से पालकों में भी खुशी है।

बता दें कि वनांचल ग्राम नाका में बाल कटिंग करने की सैलून नहीं है। गर्मी की छुट्टी के बाद जब बच्चे स्कूल आए तो सबके बाल बहुत बढ़े हुए थे। शिक्षकों ने बच्चों से कई बार कहा कि वो बाल कटिंग कराकर आएं, लेकिन उन बच्चों की मजबूरी कहिए कि उनके पालक खेती किसानी के काम में जुट गए हैं, जिसके कारण वो बच्चों को दूसरे गांव के सैलून में कटिंग कराने नहीं ले जा पा रहे थे।

बच्चों के बड़े बड़े बाल हो जाने से भी अच्छा नहीं दिख रहा था, इसलिए मिडिल स्कूल नाका के शिक्षक मोहम्मद जहीर अब्बास, निदेेश पुरी, हरदीन लहरे ने स्कूल में ही नाई को बुलाकर सभी बच्चों के बाल कटवा दिए, जिससे बच्चे साफ सुथरे एवं स्वस्थ रहें। बता दें कि बच्चों की स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए ये शिक्षक पहले भी कई बार बच्चों के बाल कटवा चुके हैं। जब बच्चे कटिंग कराने नहीं जाते हैं तो ये शिक्षक इसी तरह से वर्ष में चार-पांच  बार नाई को बुलाकर बच्चों की बाल कटिंग करवा देते हैं। नाई का खर्च शिक्षक वहन कर लेते हैं। ऐसे में शिक्षकों की इस पहल से पालक भी खुश रहते हैं। उल्लेखनीय है कि वनांचल ग्राम का स्कूल होने के बावजूद भी मिडिल स्कूल नाका में बच्चों की पढ़ाई के साथ साथ अन्य गतिविधियों पर भी शिक्षकों के द्वारा काफी ध्यान दिया जाता है। इस स्कूल का दौरा कमिश्नर, कलेक्टर सहित कई उच्चाधिकारी कर चुके हैं तथा स्कूल की शिक्षा व्यवस्था से संतुष्ट देखे गए हैं।