लोकसभा वोटिंग रिहर्सल : कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने डाला पहला वोट…,बूथ में लगी महिलाओं की लंबी कतार…,एडिशनल कलेक्टर बनी पीठासीन तो संयुक्त कलेक्टर, एसडीएम व प्राचार्य बने मतदान अधिकारी…,जीपीएम में डमी बूथ बनाकर महिला मतदान कर्मियों को समझाई गई मतदान प्रक्रिया…

पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (छग एमपी टाइम्स/16 अप्रैल 2024) :
महिला मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण स्थल सेजेस सेमरा में दिनांक 15 अप्रैल को छद्म (डमी) पोलिंग बूथ बनाकर पोलिंग प्रक्रिया प्रायोगिक तरीके से समझाई गई। इस दौरान पोलिंग बूथ में पहला वोट कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने डाला। पोलिंग बूथ में महिलाओं की लंबी कतार लगी हुई थी। वोटिंग प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए एडिशनल कलेक्टर नम्रता आनंद डोंगरे पीठासीन अधिकारी, संयुक्त कलेक्टर आनंद रूप तिवारी, एसडीएम अमित बेक और प्राचार्य वीके वर्मा मतदान अधिकारी बने थे। छद्म मतदान प्रक्रिया वास्तविक मतदान के जैसा ही सम्पन्न कराया गया जिससे कि महिला मतदान कर्मियों को मतदान की पूरी प्रक्रिया प्रायोगिक रूप से देखने और समझने का अवसर मिला क्योंकि आगामी लोकसभा चुनाव में जीपीएम जिले में 37 मतदान केंद्रों में महिला मतदान कर्मियों के द्वारा मतदान प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी।

मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदान केंद्रों को सजाया जाएगा। उसी के तहत सहायक निर्वाचन अधिकारी आनन्द रूप तिवारी एवं एसडीएम अमित बेक के निर्देशन में सेजेस सेमरा में छद्म (डमी) मतदान केंद्र को वास्तविक मतदान केंद्र की तरह प्रवेश द्वार और बैनर पोस्टर से सजाया गया था।

लोकसभा निर्वाचन 2024 के महापर्व में महिला मतदान दलों की भागीदारी सुनिश्चित करने जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा विशेष पहल की जा रही है। इसके तहत नगरीय क्षेत्रों के सभी 37 संगवारी मतदान केन्द्रों में सिर्फ महिला मतदान दल द्वारा आगामी 7 मई को मतदान कराया जाएगा। इनमें नगरीय क्षेत्र गौरेला में 16, पेण्ड्रा में 11 एवं मरवाही में 10 संगवारी मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इसके आलावा जिले के सभी 306 मतदान केन्द्रों के मतदान दलों में मतदान अधिकारी क्रमांक 03 में सिर्फ महिला अधिकारी ही होंगी। संगवारी मतदान केन्द्रों के सभी सेक्टर अधिकारी भी महिलाएं ही होंगी। मतदान प्रक्रिया के लिए सभी महिला मतदान दलों को सेजेस सेमरा और सेजेस पेण्ड्रा में मास्टर ट्रेनर्स द्वारा 3 दिन प्रशिक्षण दिया गया।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी लीना कमलेश मंडावी ने सेजेस सेमरा में चल रहे प्रशिक्षण का अवलोकन किया। उन्होंने प्रत्येक प्रशिक्षण कक्ष में जाकर महिला मतदान दलों को मतदान प्रक्रिया की बारिकियों को ध्यान से समझने और किसी भी तरह की शंका होने पर निःसंकोच उसका समाधान कराने कहा।

कलेक्टर ने प्रशिक्षण के साथ ही मतदान प्रक्रिया को व्यवहारिक रूप से समझाने के लिए छद्म (डमी) रूप से बनाए गए मतदान केन्द्र में मतदान किया और प्रशिक्षण ले रहे महिला मतदान दलों को प्रत्येक मतदान अधिकारी के कार्यो-मतदाता सूची चिन्हित प्रति से मिलान, मतदाता पर्ची, अमिट स्याही, मतदाता रजिस्टर में हस्ताक्षर, पर्ची जमा कर वैलेट जारी करने तथा मतदान कंपार्टमेेंट में मत डालने की प्रक्रिया से व्यवहारिक रूप से अवगत कराया और बेहतर कार्य संपादन के लिए शुभकामनाएं दी।

कलेक्टर ने प्रशिक्षण का जायजा लेने के साथ ही मतदाता जागरूकता-स्वीप कार्यक्रम के तहत किए जा रहे विभिन्न गतिविधियों की जानकारी भी ली। सेजेस सेमरा में महिला मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण के दौरान रंगोली और सेल्फी प्वांइट बनाया गया था, जहां कलेक्टर ने भी सेल्फी लिया। इस दौरान अपर कलेक्टर नम्रता आनंद डोंगरे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी आनंद रूप तिवारी, सहायक रिर्टनिंग आफिसर अमित बेक, प्रशिक्षण कार्यक्रम के जिला नोडल डॉ. ललित शुक्ला, तहसीलदार सुनील कुमार ध्रुव, डीईओ जेके शास्त्री, बीईओ गौरेला डॉ. संजीव शुक्ला, सेजेस प्राचार्य नरेन्द्र कुमार तिवारी इत्यादि उपस्थित थे।

मास्टर ट्रेनर्स द्वारा दिया गया प्रशिक्षण

बता दें कि मतदान प्रक्रिया के संबंध में जीपीएम जिले में 12 अप्रैल से सेजेस सेमरा एवं पेण्ड्रा में अधिकारियों कर्मचारियों को जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स प्राचार्य वीके वर्मा और अंबुज मिश्रा के मार्गदर्शन में चुनाव प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर्स के द्वारा दिया गया। सेजेस सेमरा में मास्टर ट्रेनर्स प्राचार्य नरेन्द्र कुमार तिवारी, व्याख्याता गिरीशदत्त शर्मा, हरिशंकर शर्मा, सुनील कुमार पांडे, प्राचार्य नागेंद्र मणि त्रिपाठी, सतीश पाटिल, विष्णु प्रसाद कुर्रे, व्याख्याता वनमाली वासुदेव, प्राचार्य आरएल मनहर, व्याख्याता परमानन्द टंडन, सहायक प्राध्यापक हरजीत सिंह पैकरा, व्याख्याता पीआर ध्रुव के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। वहीं सेजेस पेण्ड्रा में प्राचार्य सुधीर कुमार जैन, ओपी सूर्यवंशी, केसी पोर्ते, अनिल कुमार राय, व्याख्याता देवशरण चंद्रा, प्राध्यापक जेपी पैकरा, केपी राव, व्याख्याता राजेश सोनी, व्याख्याता पीएस कंवर व्याख्याता हंशलाल यादव, राममणि साहू एवं संजय मानिकपुरी मास्टर ट्रेनर्स के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।