
पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (छग एमपी टाइम्स/05 मई 2024) :
स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण लोकसभा निर्वाचन के लिए कोरबा लोकसभा क्षेत्र के कटघोरा विधानसभा क्षेत्र में मतदान कराने जीपीएम जिले के 226 मतदान दलों को रविवार 5 मई को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी लीना कमलेश मंडावी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर से 18 बसों 226 मतदान दलों और 152 रिजर्व मतदान दलों को गंतव्य के लिए रवाना किया। इन मतदान दलों द्वारा कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों में 7 मई मंगलवार को प्रातः 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान कराया जाएगा। मतदान दलों के ठहरने और भोजन की व्यवस्था कोरबा जिला प्रशासन द्वारा की जाएगी। मतदान दलों के रवानगी के अवसर पर अपर कलेक्टर नम्रता आनंद डोंगरे, संयुक्त कलेक्टर दिलेराम डाहिरे, मतदान दलों एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम के नोडल डॉ ललित शुक्ला, डीईओ जेके शास्त्री इत्यादि उपस्थित थे।