लोकसभा चुनाव समीक्षा : मरवाही के भाजपा विधायक प्रणव मरपच्ची के गृह ग्राम में भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडे को कांग्रेस प्रत्याशी से मिली हार…,ग्राम धरहर (ऐंठी) के दोनों बूथ में भाजपा हारी…,विधायक के गांव के आसपास के गांवों में भी भाजपा को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा है…,हार के कारणों पर भाजपा संगठन को करना होगा मंथन…

मरवाही।पेण्ड्रा।गौरेला (छग एमपी टाइम्स/08 जून 2024) :
लोकसभा चुनाव में मरवाही विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक प्रणव कुमार मरपच्ची के गृह ग्राम धरहर (ऐंठी) के दोनों बूथों में भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडे को कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना महंत से बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा है। इन्हीं कारणों से ही मरवाही विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कांग्रेस प्रत्याशी से 18268 वोटों के बड़े अन्तर से पिछड़ी हैं।

बता दें कि कोरबा लोकसभा सीट से भाजपा की राष्ट्रीय नेत्री सरोज पांडे को कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना महंत से हार का सामना करना पड़ा है। भाजपा की इस हार में मरवाही विधानसभा क्षेत्र से 18268 वोटों से पिछड़ना हार का बहुत बड़ा कारण बना है। जिसमें सबसे महत्वपूर्ण बात यह भी सामने आई है कि मरवाही विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक प्रणव कुमार मरपच्ची ग्राम पंचायत धरहर के आश्रित ग्राम ऐंठी के रहने वाले हैं और विधायक बनने से पहले वो इस ग्राम पंचायत के दो पंचवर्षीय से सरपंच थे। उसके बावजूद उनके निज निवास ग्राम पंचायत धरहर के दोनों बूथ में से बूथ नम्बर 44 में कांग्रेस प्रत्याशी को 344 और भाजपा 233 तथा बूथ नम्बर 45 में कांग्रेस प्रत्याशी को 406 व भाजपा प्रत्याशी को सिर्फ 229 वोट मिले। इस तरह से भाजपा विधायक के गांव से ही भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडे कांग्रेस प्रत्याशी से 288 वोटों से पीछे रहीं। इतना ही नहीं उसके बगल के गांव खुरपा के बूथ नम्बर 46 में कांग्रेस प्रत्याशी को 727 और भाजपा प्रत्याशी को सिर्फ 158 वोट मिलने से इस बूथ में भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडे 569 वोटों से पिछड़ गईं।

पूरे मरवाही विधानसभा क्षेत्र में यदि देखा जाए तो भाजपा विधायक प्रणव कुमार मरपच्ची के गांव एवं उसके आसपास के अधिकतर गांवों से कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना महंत को भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडे से भारी बढ़त मिली जो कि मरवाही विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के बढ़त का प्रमुख कारण बना।

बता दें कि कोरबा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत मरवाही विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत की पत्नी कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना महंत को 78495 मत प्राप्त हुए, वहीं भाजपा प्रत्याशी व भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पांडे को 60227 मत प्राप्त हुए। इस तरह से कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना महंत को मरवाही विधानसभा से 18268 मतों की निर्णायक बढ़त मिली थी, जो कि कोरबा लोकसभा में कांग्रेस की जीत का प्रमुख कारण बनी।

विधायक के गांव सहित मरवाही विधानसभा से बड़े अंतर से पिछड़ने के कारणों पर भाजपा संगठन को करना होगा मंथन
मरवाही विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी को मिले बढ़त में भाजपा विधायक प्रणव कुमार मरपच्ची के गांव सहित आसपास के सभी गांवों से लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के कांग्रेस से पिछड़ने के कारणों पर भाजपा संगठन को गंभीरता से विचार करना पड़ेगा कि आखिर विधानसभा चुनाव के बाद 6 माह में ही ऐसा क्या हो गया कि, जनता का भाजपा से मोह भंग हो गया, जिससे कि मतदाताओं ने भाजपा के खिलाफ मतदान किया। जबकि छत्तीसगढ़ प्रदेश में भाजपा की लहर चलने के कारण 11 लोकसभा सीट में से 10 लोकसभा सीट भाजपा ने जीती है।