
पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (छग एमपी टाइम्स/06 मई 2024) :
लोक सभा चुनाव में 7 मई मंगलवार को जिले के 306 मतदान केंद्रों में मतदान होगा। इनमें कोरबा लोकसभा अन्तर्गत मरवाही विधानसभा क्षेत्र के 242 और बिलासपुर लोकसभा अन्तर्गत कोटा विधानसभा क्षेत्र के 64 मतदान केंद्र शामिल है। जिसमें 37 संगवारी मतदान केंद्र, 10 आदर्श मतदान केंद्र, 2 युवा मतदान केंद्र और 1 दिव्यांग मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इन मतदान केंद्रों के लिए सोमवार को सुबह 6 बजे से मतदान सामग्री का वितरण विभिन्न काउंटरों के माध्यम से किया गया।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी लीना कमलेश मंडावी के मार्गदर्शन में चुनाव में लगाए गए सभी अधिकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी आनन्द रूप तिवारी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी अमित बेक, परियोजना निदेशक केपी तेंदुलकर, सहायक आयुक्त डॉ. ललित शुक्ला, डीईओ जेके शास्त्री सहित सभी विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी सुबह 6 बजे के पहले से ही अपने काम में उपस्थित हो गए थे। स्वयं कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी भी सुबह 6 बजे के पहले से ही मतदान वितरण सामग्री स्थल पहुंचकर सामग्री वितरण टेबलों का निरीक्षण कीं और सुनिश्चित कीं कि सभी संबंधित अधिकारी कर्मचारी अपनी ड्यूटी पर समय पर पहुंचे हैं या नहीं। बड़ी संख्या में रिजर्व दल भी बनाए गए हैं। उनकी उपस्थिति भी कलेक्ट परिसर में ही सुबह 6 बजे से ली जा रही थी।

जिले में महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों से ज्यादा
जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 2 लाख 52 हजार 271 है। इनमें महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 29 हजार 092 और पुरुष मतदाताओं की संख्या 1लाख 23 हजार 177 तथा तृतीय लिंग मतदाता की संख्या 2 है। कुल मतदाताओं में दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 1980 और 80 वर्ष से ऊपर के मतदाताओं की संख्या 1750 है।

कलेक्टर ने किया स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण 100% मतदान की अपील
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी लीना कमलेश मंडावी के मार्गदर्शन में स्वतंत्र, निष्पक्ष शांतिपूर्ण और पारदर्शिता के साथ चुनाव संपन्न कराने संपूर्ण व्यवस्था की गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी मतदान दलों को कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पुलिस प्रशासन द्वारा शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए सुरक्षा व्यवस्था के सभी इंतजाम किए गए हैं। कलेक्टर ने स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण 100% मतदान करने की अपील की है।

डांड़ जमड़ी ऐसा दूरस्थ बूथ कि सिर्फ एक बूथ के लिए अलग सेक्टर बनाया गया
बता दें कि मरवाही विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी 242 मतदान केंद्र के लिए अलग-अलग सेक्टर के अलग-अलग टेबल बनाए गए हैं। जिसमें किसी सेक्टर में 10 बूथ तो किसी सेक्टर में इससे ज्यादा या कम बूथ हैं। लेकिन एक सेक्टर ऐसा भी है, जिस सेक्टर में सिर्फ एक मतदान केंद्र है और उस एक मतदान का केंद्र का नाम है डांड जमड़ी। वह मतदान केंद्र ऐसी जगह पर है जो कि जीपीएम जिले से बिल्कुल दूरस्थ इलाके में है। जहां जाने के लिए बिलासपुर जिले से होकर उसे मतदान केंद्र तक पहुंच जाता है। इसलिए उस दूरस्थ मतदान केंद्र के लिए अलग से एक सेक्टर बनाया गया, जिसके सेक्टर प्रभारी इंजीनियर परमन कंवर हैं।