लोकसभा चुनाव : जीपीएम जिले में हुआ बंपर मतदान, शाम 7 बजे तक 78.62% वोटिंग…,अंतिम आंकड़े पहुंच सकते हैं 80% के आसपास…,मतदाताओं ने पूरे उत्साह के साथ बढ़ चढ़कर किया मतदान…,कलेक्टर, एडिशनल कलेक्टर, एसडीएम ने भी किया मतदान…,एसपी भावना गुप्ता ने पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया…,पढ़िए तस्वीरों के साथ खबर…

पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (छग एमपी टाइम्स/08 मई 2024)
07 मई को लोकसभा चुनाव में जीपीएम जिले में बंपर वोटिंग हुआ। कोरबा लोकसभा सीट अन्तर्गत मरवाही विधानसभा क्षेत्र में शाम 7 बजे तक 78.62% मतदान की जानकारी निर्वाचन विभाग ने दी है। अंतिम आंकड़े जारी नहीं किए गए हैं, परन्तु ऐसी संभावना है कि अंतिम आंकड़ा 80% के आसपास पहुंच सकता है। लोकसभा चुनाव के इतनी बंपर वोटिंग अपने आप में रिकार्ड है। वहीं बिलासपुर लोकसभा सीट अन्तर्गत कोटा विधानसभा क्षेत्र के 64 मतदान केन्द्रों में भी मतदान का प्रतिशत अच्छा रहा। मतदान 07 मई को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक हुआ।

बता दें कि जीपीएम जिले में कोरबा लोकसभा सीट अन्तर्गत मरवाही विधानसभा क्षेत्र के सभी 242 मतदान केंद्र आते हैं वहीं बिलासपुर लोकसभा सीट अन्तर्गत कोटा विधानसभा क्षेत्र के भी 64 मतदान केंद्र आते हैं। इन सभी मतदान केन्द्रों में मतदान प्रक्रिया सम्पन्न होने के बाद देर रात तक मतदान सामग्री जमा करने का काम भी चलता रहा। जिसमें से मरवाही विधानसभा क्षेत्र की वोटिंग मशीन को कलेक्ट्रेट परिसर गुरुकुल में बनाए गए स्ट्रांग रूम में रखा गया, जबकि कोटा विधानसभा क्षेत्र के 64 मतदान केन्द्रों के वोटिंग मशीन को बिलासपुर के स्ट्रांग रूम में रखा जाएगा। जहां वोटों की गिनती 4 जून को होगी।

कलेक्टर, एडिशनल कलेक्टर ने किया मतदान
जीपीएम जिले की कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने मिशन स्कूल स्थित मतदान केंद्र में मतदान किया और सेल्फी प्वाइंट पर फोटो भी खिंचाया। वहीं एडिशनल कलेक्टर नम्रता आनंद डोंगरे ने गर्ल्स स्कूल पेण्ड्रा में मतदान किया।

एसडीएम अमित बेक ने किया मतदान
मतदान केंद्र मिश्री देवी कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल गौरेला में सहायक रिटर्निंग ऑफिसर अमित बेक ने मतदान किया।

एसपी भावना गुप्ता ने पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया
GPM जिले की एसपी भावना गुप्ता ने जिले के पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के साथ ही मतदाताओं को प्रोत्साहित भी किया।

पहली बार वोट डालने आई युवा मतदाता नंदिता ने जताई खुशी
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 25 मरवाही के मतदान केंद्र शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला सकोला में पहली बार मतदान करने आई युवा मतदाता कुमारी नंदिता वोट डालने के लिए उत्सुक थी। नंदिता लाइन में खड़े होकर वोट डालने के लिए अपने बारी आने का इंतजार कर रही थी, पूछने पर बताया कि मैं पहली बार वोट डालूंगी। मुझे भी अपने पसंद के उम्मीदवार का चुनाव करने का अवसर मिला है। मुझे बहुत अच्छा लग रहा है।

91 वर्षीय मतदाता रामखिलावन ने उत्साह से किया मतदान
लोकतंत्र को मजबूत बनाने सभी वर्ग के मतदाता वोट डालकर अपनी सहभागिता निभा रहे है। मरवाही विधान सभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र सकोला में 91 वर्षीय मतदाता रामखिलावन ने उत्साह से  मतदान किया।

लोकतंत्र को मजबूत बनाने वयोवृद्ध मतदाताओं ने किया मतदान
लोकतंत्र को और अधिक मजबूत बनाने वयोवृद्ध मतदाताओं ने मतदान कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित किया है। बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत कोटा विधान सभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र गर्ल्स हायर सेकेण्डरी स्कूल पेण्ड्रा में वयोवृद्ध मतदाता श्रीनारायण जायसवाल ने सपत्नीक मतदान कर अपनी संवैधानिक जिम्मेदारी पूरी की।

99 वर्ष के आनंद राम राठौर ने मतदान कर लोकतंत्र में जताया विश्वास
वरिष्ठ मतदाता 99 वर्षीय आनंद राम राठौर ने मतदान कर लोकतंत्र में विश्वास जताया। उन्होंने मरवाही विधान सभा क्षेत्र के मतदान केंद्र सेमरा में वोट डालकर लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी सहभागिता निभाई।

मां, बेटे, बहु के साथ मतदान कर गर्व महसूस किया
कोटा विधान सभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र गर्ल्स हायर सेकेण्डरी स्कूल पेण्ड्रा में भाजपा जिला उपाध्यक्ष नीरज जैन ने अपनी मां बड़े भाई और भाभी के साथ मतदान करके अपनी जिम्मेदारी पूरी की।