लोकसभा चुनाव : छत्तीसगढ़ और एमपी के पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों की हुई अंतर्राज्यीय समन्वय बैठक…,कानून व्यवस्था के साथ ही शांति पूर्ण मतदान के लिए बेहतर तालमेल के साथ बार्डर में अपराधों के रोकथाम के लिए बनी रणनीति…

पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही।अमरकंटक।अनूपपुर (छग एमपी टाइम्स/11 मार्च 2024) :
आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए मतदान शांतिपूर्ण हो इस हेतु आपसी सामंजस्य स्थापित करने हेतु दिनांक 11 मार्च सोमवार को छत्तीसगढ़ एवं मध्य प्रदेश के सीमावर्ती जिलों के पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों ने जीपीएम जिले के सोनभद्र रिसार्ट आमाडोब में समन्वय बैठक किया।

जहां पर गुण्डा बदमाशों के उपर कार्यवाही, वारंट तामीली, बार्डर चेकपोस्ट, नक्सली समस्या व अन्य चुनावी विषयों पर चर्चा की गई। बैठक के दौरान आगामी लोकसभा निर्वाचन-2024 के सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर विस्तृत चर्चा की गई। विशेषकर आबकारी, वारंटो का निष्पादन एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने की चर्चा की गई।

बैठक में मध्य प्रदेश से शहडोल जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक दिनेश चंद्र सागर, उप पुलिस महानिरीक्षक सविता सुहाने कलेक्टर डिंडोरी विकास मिश्रा, कलेक्टर अनुपपुर आशीष वशिष्ठ, पुलिस अधीक्षक अनुपपुर जितेन्द्र पवार, पुलिस अधीक्षक डिंडोरी अखिल पटेल, अतिरिक्त कलेक्टर शहडोल रोमानुश टोप्पो, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहडोल अंजुलता पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीधी अरविंद श्रीवास्तव, एसडीएम मंझोली आरपी त्रिपाठी, एसडीओपी देवसर सिंगरोली राहुल सय्याम बैठक में शामिल हुए।

छत्तीसगढ़ से आयुक्त सरगुजा संभाग जीआर चुरेन्द्र, पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज एवं प्रभारी पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज अंकित गर्ग, पुलिस अधीक्षक मुंगेली गिरिजा शंकर जायसवाल, कलेक्टर मुंगेली राहुल देव, कलेक्टर एमसीबी डी.राहुल वेंकट, कलेक्टर जीपीएम लीना कमलेश मंडावी, पुलिस अधीक्षक जीपीएम भावना गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे, एसडीओपी पेण्ड्रारोड श्याम कुमार सिदार, रक्षित निरीक्षक भूपेंद्र कुर्रे, थाना प्रभारी गौरेला सौरभ सिंह, थाना प्रभारी पेण्ड्रा नवीन बोरकर शामिल हुए।