
पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (छग एमपी टाइम्स/12 अप्रैल 2024) :
आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर जीपीएम जिले के मतदान दल अधिकारियों कर्मचारियों का 3 दिन का प्रशिक्षण 12 अप्रैल से स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल पेण्ड्रा एवं सेमरा में शुरु किया गया है। पहले दिन दोनों प्रशिक्षण केंद्रों में 600 पुरुष कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। इसी तरह से 13 अप्रैल को भी पुरुष कर्मियों को एवं 15 अप्रैल को महिला कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदान के लिए प्रोत्साहित करने के लिए सेजेस सेमरा के प्रशिक्षण स्थल पर आकर्षक सेल्फी प्वांइट भी बनाया गया है।

जीपीएम कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी लीना कमलेश मंडावी के मार्गदर्शन में निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव कराने के मतदान दल कर्मियों को मास्टर ट्रेनर्स के द्वारा प्रशिक्षण देकर मतदान प्रक्रिया को बारीकी से बताया जा रहा है। इसी कड़ी में पुरुष एवं महिला मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। चूंकि नई व्यवस्था के तहत संगवारी मतदान केन्द्रों में सिर्फ महिला मतदान दल द्वारा लोकसभा चुनाव सम्पन्न कराया जाएगा इसलिए पर्याप्त संख्या में महिला कर्मचारियों को भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

इस दौरान प्रशिक्षण स्थल का निरीक्षण सहायक आयुक्त एवं नोडल अधिकारी डॉ. ललित शुक्ला, गौरेला ब्लाक के बीईओ डॉ. संजीव शुक्ला व मरवाही बीईओ दिलीप पटेल ने किया। उन्होंने प्रशिक्षण में आने वाले कर्मियों से कहा कि निर्वाचन कार्य हेतु मतदान प्रशिक्षण ले रहे सभी कर्मचारी आदेश और इपिक कार्ड की फोटो कॉपी अनिवार्य रूप से प्रशिक्षण केन्द्र में लेकर आएं। साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि प्रशिक्षण आदेश में यदि किसी अधिकारी कर्मचारी का खाता नम्बर गलत दर्ज है तो वह अपने पासबुक की फोटो कॉपी भी लेकर प्रशिक्षण में लेकर आएं, जिससे उनके खाता नम्बर में सुधार हो सके।
सेजेस सेमरा के प्रशिक्षण स्थल पर सेल्फी प्वांइट बनाया गया
स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदान के लिए प्रोत्साहित करने के लिए सेजेस सेमरा के प्रशिक्षण स्थल पर आकर्षक सेल्फी प्वांइट भी बनाया गया है। सेल्फी प्वांइट भी बनाने में प्राचार्य नरेन्द्र कुमार तिवारी, व्याख्याता आशा लता वैष्णव, अर्चना तिवारी, नाजिस रहीम, श्रवण साहू, विनय कौशिक, प्रीति सिंह, रचना शुक्ला, जेरिका सिंह, उषा साहू, तामेश्वरी साहू, मनीष सलाम, लकी यादव, रावेंद्रपाल सिंह, अजय सिंह, सनिल दास, रविकेत मराबी, आयुषी वर्मा, जयश्री राजवाड़े, राजसुधा गौतम, राजश्री कुंभज, राबिया, बीडी बघेल, मीता पोडेल, अक्षत तिवारी सहित स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।