लड़कियों में व्यक्तित्व निर्माण के लिए 3 दिवसीय कन्या कौशल शिविर का आयोजन गायत्री परिवार ने पेण्ड्रा में किया…

पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (छग एमपी टाइम्स/12 मई 2024)
कन्याओं में व्यक्तित्व निर्माण, भारतीय संस्कृति एवं संस्कार को गढ़ने के उद्देश्य से गायत्री परिवार जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही के गायत्री परिजनों द्वारा अखिल विश्व गायत्री परिवार शान्तिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में 3 दिवसीय आवासीय व्यक्तित्व निर्माण कन्या कौशल शिविर का आयोजन अग्रसेन भवन पेण्ड्रा में किया गया।

जिसमें प्रथम दिन शांतिकुंज हरिद्वार के प्रतिनिधियों की टोली में कु. मीना ध्रुव, कु. सुमन साहू, स्वेता दुबे और शशि पैकरा द्वारा दीप प्रज्जवलित कर प्रशिक्षार्थियों को शिविर के उद्देश्य की जानकारी दिया गया। द्वितीय दिवस में प्रोजेक्टर के माध्यम से कन्या जीवन में तनाव, कारण एवं निवारण, युग ऋषि का परिचय एवं दीप यज्ञ का कार्यक्रम रखा गया। अंतिम दिवस में परिवार निर्माण में नारी की भूमिका, गर्भ संस्कार का विज्ञान एवं प्रशिक्षार्थियों का संगठन निर्माण कर सभी को प्रमाण पत्र वितरण किया गया। 

जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही से कुल 154 प्रशिक्षार्थी लाभान्वित हुए और सभी अतिथियों का उद्बोधन उपरान्त टोली विदाई की गई। यह कार्यक्रम जिला जीपीएम के सभी गायत्री परिजनों एवं नगरवासियों के सहयोग से संपन्न हुआ।