अमरकंटक।अनूपपुर।पेण्ड्रा (छग एमपी टाइम्स/21 मई 2024)
छत्तीसगढ़ के जीपीएम जिले की नदियों से बड़े पैमाने पर रेत की चोरी करके रेत तस्कर उसे मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में ऊंचे दाम पर बेच रहे हैं। ऐसे ही मामले में रेत का अवैध परिवहन करते हुए मध्य प्रदेश के 2 डंफर व छत्तीसगढ़ के एक ट्रेक्टर को अमरकंटक पुलिस ने जब्त किया है।

बता दें कि जीपीएम जिले में एक भी वैध रेत खदान नहीं होने से जिले में शासकीय एवं निजी निर्माण कार्यों के लिए रेत की किल्लत मची रहती है। उसके बावजूद मध्य प्रदेश के तस्कर रेत की चोरी करके मध्य प्रदेश में रेत बेच रहे हैं।
छत्तीसगढ़ के जीपीएम जिले के गौरेला एवं मरवाही वन परिक्षेत्र तथा पेण्ड्रारोड एवं मरवाही तहसील क्षेत्र की नदियों और नालों से बड़े पैमाने पर रेत की तस्करी मध्य प्रदेश की जा रही है।

ऐसे ही मामले में अमरकंटक थाना प्रभारी कलीराम परते, उनि. बी.एल. गौलिया, प्र आर संजीव त्रिपाठी, आर अमलेश बघेल, अंकित रघुवंशी, पंकज निरंकार ने गौरेला के दुर्गाधारा मार्ग से आ रहे अवैध रेत से भरे 3 वाहनों को धरमपानी तिराहा जैन मंदिर मार्ग अमरकंटक में नाकाबंदी कर जब्त किया। जिसमें रेत से भरा डम्फर नंबर MP 65 GA 1545 चालक का नाम संतोष सिंह मरकाम पिता धनसिंह मरकाम उम्र 39 वर्ष निवासी वार्ड 03 बाराती अमरकंटक और वाहन मालिक का नाम ओम पांडेय है। इसी तरह से रेत भरे पकड़े गए दूसरे डंफर का नंबर MP 65 ZB 4325 चालक व मालिक का नाम ओम नारायण पाण्डेय उम्र 32 वर्ष निवासी दामगढ़ जोहिला बांध थाना अमरकंटक है। तीसरे मामले में नीले आसमानी रंग का बिना नंबर के रेत से भरे ट्रैक्टर को जब्त किया गया। जिसके चालक ने अपना नाम अभिषेक सोनवानी उम्र 18 वर्ष निवासी पकरिया थाना गौरेला बताया। वहीं ट्रैक्टर मालिक का नाम गोलू उर्फ विजय यादव बताया गया। रेत की चोरी एवं तस्करी कर रहे तीनों वाहनों के विरुद्ध धारा 379 , 414 ताहि. व खनिज अधि. की धारा 4, 21 के तहत कार्यवाही किया गया है।