राष्ट्रीय विज्ञान सेमिनार में सेजेस गर्ल्स हायर सेकेण्डरी स्कूल की छात्रा अंजली राठौर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया…

पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (CG MP TIMES/24 सितम्बर 2024) :
छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के सहयोग और एससीईआरटी के सौजन्य से कृत्रिम बुद्धिमत्ता (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) के संदर्भ में ब्लाक स्तरीय राष्ट्रीय विज्ञान सेमिनार दिनांक 23 सितंबर सोमवार को आयोजित किया गया। जिसमें पेण्ड्रा ब्लाक के संकुल के चयनित बच्चे सम्मिलित हुए।

पेण्ड्रा ब्लाक के बीईओ आरएन चंद्रा तथा बीआरसीसी संजय वर्मा और उषा मित्रा व्याख्याता डाइट पेण्ड्रा की उपस्थिति में कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। बीईओ आरएन चंद्रा ने अपने उद्बोधन में कहा कि कृत्रिम बुद्धिमता का उपयोग नए तकनीकी को बढ़ावा देने के लिए है। विश्व में एआई से मानव मस्तिष्क का विकास होता है। इस सेमिनार से बच्चों का सर्वांगीण विकास होगा। बीआरसीसी संजय वर्मा ने कहा ये मंच बच्चों के लिए अपनी प्रतिभा को निखारने का अवसर है। उषा मित्रा ने इसके महत्व को बच्चों को समझाया।

निर्णायक मंडल में राजेश सोनी व्याख्याता, बीआर ओग्रे व्याख्याता, कंचन अग्रवाल सीएसी तथा जय त्रिपाठी प्रधान पाठक रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में विपिन अग्रहरि सीएसी अमारू व राकेश चौधरी सीएसी कोड़गार का महत्वपूर्ण योगदान रहा। सर्वसम्मति से घोषित परिणाम में प्रथम – कु. अंजली राठौर कक्षा 10वीं, पीएमश्री सेजस शासकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय पेण्ड्रा, द्वितीय – कु. हिमानी पैकरा कक्षा 10वीं, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नवागाँव, तृतीय – आशीष कक्षा 8वीं, शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय अमारू रहे। उक्त सभी को आकर्षक पुरुस्कार देकर सभी का उत्साह वर्धन किया गया।