रायपुर (छग एमपी टाइम्स/30 जनवरी 2024) :
नवाचारी गतिविधियाँ समूह भारत जो देश के सभी राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों से जुड़ा एक मात्र एवं सबसे बड़ा स्व-प्रेरित नवाचारी शिक्षक समूह इससे छत्तीसगढ़ टीम द्वारा राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षा रत्न सम्मान सह शैक्षिक समिट 2023 का आयोजन गत किया गया। इस भव्य एवं शानदार कार्यक्रम का आयोजन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रायपुर छत्तीसगढ़ में 28 जनवरी 2024 को आयोजित हुआ। जिसमे पूरे छ्त्तीसगढ़ राज्य से लगभग 150 शिक्षको को सम्मानित किया गया साथ ही चुनिंदा शिक्षकों के कार्यों की प्रस्तुति हुई है। इस भव्य कार्यक्रम में रायपुर जिले से नवाचारी शिक्षिका अंजुम शेख, गिरीश कुमार गिलहरे, प्रमोद जांगड़े और सुप्रिया शर्मा को उनके उत्कृष्ठ कार्य के लिए प्रमाण पत्र, मेमोंटो, पेन भेंट कर सम्मानित किया गया. इस गरिमामयी कार्यक्रम मे अतिथि के रूप में राज्य परियोजना कार्यालय से सहायक संचालक डॉ एम सुधीश, जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारती, रायपुर जिला डीएमसी केएस पटले, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रायपुर से डॉ.एस.के.जैन, एल. के.वर्मा एव डॉ .नवनीता सिंह सहित समूह प्रमुख संजीव कुमार सूर्यवंशी उपस्थित थे। राष्ट्रीय स्तर पर चयनित अन्य राज्यों के शिक्षकों को डाक पते पर पुरूस्कार सामग्री पोस्ट की जायेगी।

अंजुम शेख बहुत से नवाचारों को बनाकर बच्चों को उत्कृष्ट व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए विषयगत कार्य और नवाचार ,पाठ्य सहगामी गतिविधियों की आवश्यकता और महत्व को समझते हुए छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा प्रदान कर रही हैं|
अंजुम शेख के नवाचार वर्ब व्हील, Wh question roll, Action verb game और poshum pa सहित बहुत से नवाचार बनाये हैं। इसके अलावा उन्होंने अंगना म शिक्षा कार्यक्रम में भी राज्य स्त्रोत ग्रुप मे SRG के रूप में कार्य कर माताओं का उन्मुखीकरण कर उन्हें शालाओं से जोड़ कर रखा है।

उन्होंने कोरोना काल में भी एक भी दिन छुट्टी पर न रहकर बहुत से पाठों के कंटेंट के वीडियो और ऑडियो तैयार किये और राज्य स्तरीय ऑनलाइन कक्षाएं ली। इन सबके अलावा भी अंजुम शेख बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए उन्हें साहित्यिक, सांस्कृतिक गतिविधियों, रंगोली, मेहंदी, व्यक्तित्व विकास के लिए प्रेरित करती रहती हैं|
कई चरणों में हुआ अवार्ड के लिए चयन
समूह प्रमुख एवं जिला टीम ने बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन 2023 में होना था पर चुनाव के चलते इसे आगे बढ़ाया गया था। इसमें कई चरणों के बाद अवार्ड के लिए छत्तीसगढ़ राज्य सहित अन्य राज्यों के शिक्षकों का चयन हुआ है। सर्वप्रथम इसके लिए गुगल फार्म से ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्राप्त किया गया। पूरे देश से 700 से भी ज्यादा नॉमिनेशन प्राप्त हुए जिसको स्कूटनी एवं शॉर्टलिस्ट कर चयन समिति द्वारा संबंधित शिक्षकों का साक्षात्कार लिया गया एवं सबंधित से उनके कार्यो के प्रमाण में दस्तावेज मांगे गए हैं। दस्तावेजों का उच्च चयन समिति एवं जिला टीम के प्रमाणीकरण के पश्चात चयन सूची जारी किया है। जिसमें ग्राउंड लेवल पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक शामिल हैं और जिनको राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षा रत्न सम्मान 2023 से सम्मानित किया गया।