पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (छग एमपी टाइम्स/18 अप्रैल 2024) :
राम नवमी के शुभ अवसर पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के संयुक्त तत्वाधान में दुर्गा चौक बस स्टैंड में दीप प्रज्ज्वलित कर भगवान श्रीरामजी की पूजा अर्चना करके राम उत्सव मनाया गया, जिसमें बड़ी संख्या में रामभक्त उपस्थित थे।

बता दें कि अयोध्याधाम में 500 वर्षों के बाद भव्य मंदिर में भगवान श्रीरामलला की मूर्ति स्थापित की गई है इसलिए विश्व हिन्दू परिषद के द्वारा पूरे भारत देश में इस वर्ष चैत्र नवरात्र को 9 दिनों तक श्रीराम उत्सव के रुप में मनाया गया। इसी कड़ी में जीपीएम जिले में भी 9 दिनों तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करके श्रीराम उत्सव मनाया गया।

बुधवार को श्रीराम उत्सव के कार्यक्रम का आयोजन बजरंग दल जीपीएम जिला संयोजक सागर पटेल के नेतृत्व में हुआ। जिसमें स्वामी कृष्ण प्रपन्नाचार्य कामता महाराज, विश्व हिंदू परिषद के ज़िला अध्यक्ष हर्ष छाबरिया, अनिल सिंह ठाकुर रामजी श्रीवास, राजा उपेंद्र बहादुर सिंह, आनंद साहू, विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष सरोज पवार, मातृशक्ति जिला संयोजिका प्रिया त्रिवेदी, दुर्गा वाहिनी जिला संयोजिका वैशाली पांडे, सह संयोजिका आकांक्षा साहू, संतोषी साहू, करुणा पटेल, संतोषी गोस्वामी, उषा गुप्ता, नत्थू प्रसाद गुप्ता, विशाल साहू, विनय पांडेय, नंद कुमार गुप्ता, दीपक कश्यप, आशीष पांडेय, अनुराग पांडेय, नवीन विश्वकर्मा, भूपेंद्र चौधरी, देवांश तिवारी, अमन गुप्ता, दीपक पटेल, शुभम गुप्ता, विमल मिश्रा, ईश्वर सारथी, दीपक विश्वकर्मा, राजा कश्यप, ब्रिजेश सोनी, पृथ्वी गुप्ता, विश्व हिंदू परिषद के सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु राम उत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए।