राम कुमार बघेल बनाए गए बीआरसी…..

राम कुमार बघेल बनाए गए बीआरसी…..

पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (CG MP TIMES/24 नवंबर 2024) :
जीपीएम जिला कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने आदेश जारी कर विकासखण्ड स्रोत समन्वयक (Block Resource Coordinator) समग्र शिक्षा पेण्ड्रा का प्रभार मिडिल स्कूल मशीनटोला के प्रधान पाठक रामकुमार बघेल को सौंपा है।

इस सम्बन्ध में 22 नवम्बर को कार्यालय कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी, जिला जीपीएम (छत्तीसगढ़) द्वारा जारी आदेशानुसार विकासखण्ड स्रोत समन्वयक, समग्र शिक्षा पेण्ड्रा संजय वर्मा को व्याख्याता के मूल पद पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अंडी हेतु भारमुक्त किया गया है। उक्त आदेशानुसार विकासखण्ड स्रोत समन्वयक, समग्र शिक्षा पेण्ड्रा के पद पर कार्य करने हेतु मिडिल स्कूल मशीनटोला, विकासखण्ड पेण्ड्रा के प्रधान पाठक रामकुमार बघेल को आदेशित किया गया है।

उल्लेखनीय है कि कलेक्टर की अध्यक्षता में आयोजित किए गए जिला स्तरीय परामर्श दात्री समिति की बैठक में मांग किया गया था कि, शासन के नियमानुसार विकासखण्ड स्रोत समन्वयक, समग्र शिक्षा का प्रभार मिडिल स्कूल के प्रधान पाठक को दिया जाना चाहिए। कलेक्टर द्वारा जारी आदेशानुसार अब विकासखण्ड स्रोत समन्वयक, समग्र शिक्षा पेण्ड्रा का प्रभार मिडिल स्कूल के प्रधान पाठक के पास होगा।