पेण्ड्रा / राज्य स्तरीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में पेण्ड्रा नगर की टीम ने 2 दिनों में 2 राज्य स्तरीय खिताब जीतकर ट्राफी पर कब्जा किया।
दो दिवसीय राज्य स्तरीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 16 से 17 दिसंबर तक महासमुंद जिले के पिथौरा ब्लाक में ग्राम पंचायत घोंच में आयोजित किया गया। इसमें पेण्ड्रा नगर की टीम ने शिरकत करते हुए लीग के सभी मैच जीतकर सेमीफाइनल के मुकाबले रायपुर को एवं फाइनल मुकाबले डोंगरगढ़ राजनांदगांव को हराकर फाइनल अपने नाम किया। खिलाड़ियों को ट्राफी एवं 10001 रूपये का नगद पुरस्कार दिया गया।
इसी तरह 18 दिसंबर को पिथौरा ब्लाक के ग्राम पंचायत कुम्हारी मुंडा में एक दिवसीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें भी पेण्ड्रा नगर के टीम अपना शानदार प्रदर्शन दोहराते हुए रायपुर की टीम को सेमीफाइनल में 18 अंक से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मुकाबला गोंडवाना यूथ क्लब डोंगरगढ़ के साथ खेला गया। जिसमें पेण्ड्रा नगर की टीम ने गोंडवाना यूथ क्लब डोंगरगढ़ को 12 अंकों से हराकर ट्राफी पर कब्जा कर जीत का सेहरा अपने सर बांधा। विजेता टीम को 10001 रूपये का नगद पुरस्कार भी दिया गया। मैच में बेस्ट रेडर आशा सिंदराम, बेस्ट ब्लॉकर सरिता प्रजापति एवं बेस्ट आल राउंडर का पुरुस्कार पुष्पा कश्यप को प्रदान किया गया।