
पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (छग एमपी टाइम्स/09 जनवरी 2024)
शिक्षा विभाग के द्वारा युवा बाल संसद प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें भारत देश के संसद के कार्यवाही की झलक दिखी। प्रतियोगिता में छात्र-छात्रा प्रधानमंत्री, केंद्रीय मंत्री, नेता प्रतिपक्ष और सांसद बनकर पहुंचे थे। सत्ता पक्ष और विपक्ष में जोरदार बहस के साथ ही प्रश्नकाल, स्थगन, विशेषाधिकार, शून्यकाल, ध्यानाकर्षण सहित सदन के कार्यवाही के बहिष्कार का नजारा भी देखने को मिला।


शिक्षा संभाग बिलासपुर के संयुक्त संचालक के निर्देशानुसार जीपीएम जिले के तीनों ब्लाक पेण्ड्रा, गौरेला और मरवाही में ब्लाक स्तरीय युवा बाल संसद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मिश्री देवी गर्ल्स हायर सेकेण्डरी स्कूल गौरेला में आयोजित प्रतियोगिता में गौरेला ब्लाक के स्कूलों से चयनित 40 छात्र-छात्रा शामिल हुए। प्रतियोगिता डीईओ जेके शास्त्री की अध्यक्षता एवं गौरेला ब्लाक के बीईओ डॉ. संजीव शुक्ला, सेजेस सेमरा के प्राचार्य नरेन्द्र तिवारी की उपस्थिति में आयोजित हुआ।

प्रतियोगी छात्राओं के द्वारा संसद की समस्त कार्यवाहियां शपथ ग्रहण, महामहिम राष्ट्रपति का अभिभाषण, नये मंत्रियों का परिचय, शोक संवेदना, प्रश्नकाल, स्थगन प्रस्ताव, विशेषाधिकार, शून्यकाल, ध्यानाकर्षण प्रस्ताव, सदन का बहिष्कार सहित संसद में होने वाले समस्त गतिविधियों की निर्धारित 40 मिनट में प्रस्तुति दी। डीईओ जेके शास्त्री ने सभी प्रतिभागियों को उनके सफल प्रयास के लिए बधाई देते हुए शुभकामना दी। संस्था के प्राचार्य जीडी गुप्ता एवं सहायक नोडल मुकेश कोरी द्वारा प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

इसी तरह से मरवाही ब्लाक का आयोजन मरवाही में हुआ जिसमें सेजेस हिन्दी माध्यम सिवनी तथा सेजेज अंग्रेजी माध्यम मरवाही ने प्रतियोगिता में भाग लिया। वहीं पेण्ड्रा ब्लाक से 5 स्कूलों सेजेस हिन्दी माध्यम पेण्ड्रा, सेजेस अंग्रेजी माध्यम पेण्ड्रा, सेजेस कन्या पेण्ड्रा, बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय नवागांव, सेजेस हिन्दी माध्यम कोटमी के प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमें प्रथम स्थान सेजेस हिन्दी माध्यम पेण्ड्रा एवं द्वितीय स्थान सेजेस अंगेजी माध्यम पेण्ड्रा को प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में सेजेस पेण्ड्रा प्राचार्य एलपी डाहिरे, प्राचार्य व्हीके वर्मा, सहायक नोडल विश्वास गोवर्धन, फूल सिंह पैकरा, बीपी वासुदेव एवं संस्था के शिक्षक व छात्र छात्रा उपस्थित रहे।