
पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (CG MP TIMES/26 अगस्त 2024) :
छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा जिला जीपीएम द्वारा युक्तियुक्तकरण का अव्यवहारिक सेटअप रद्द करने, आनलाइन अवकाश नियम में संशोधन, एलबी संवर्ग के शिक्षकों को पूर्व सेवा की गणना कर प्रथम नियुक्ति तिथि से सही वेतन का निर्धारण कर सहायक शिक्षको की वेतन विसंगति दूर कर क्रमोन्नत वेतनमान का निर्धारण करने एवं प्रथम नियुक्ति तिथि के आधार पर पुरानी पेंशन निर्धारित कर कुल 20 वर्ष की सेवा में पुरानी पेंशन प्रदान किया जाने की मांग को लेकर मरवाही विधायक प्रणव मरपच्ची को 26 अगस्त सोमवार को ज्ञापन सौंपा गया।

सौंपे गए ज्ञापन पर मोर्चा के पदाधिकारियों ने मरवाही विधायक से विस्तार से चर्चा किया। विधायक प्रणव मरपच्ची ने मांगों के संबंध में उचित पहल करने एवं ज्ञापन सहित मुख्यमंत्री को पत्र भेजें जाने की बात कही।

ज्ञापन सौंपने वालों में छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के जिला संचालक मुकेश कोरी एवं दिनेश राठौर, कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा के जिला महासचिव सत्यनारायण जायसवाल, जितेंद्र शुक्ला, दुर्गा गुप्ता, ज्योति दुबे, अजय चौधरी, ब्लाक संचालक ओमप्रकाश सोनवानी व अमिताभ चटर्जी, अजय राय, प्रीतम कोशले, ऋषिकेश मिश्रा, संजय सोनी, यज्ञनारायण शर्मा, राजेश सोनी, महेंद्र मिश्रा, विनोद मिश्रा, राजकुमार पटेल, पीयूष विश्वकर्मा, रत्नेश सोनी, रमेश साहू, शशि यादव, अवधराम कश्यप, राजेश चौधरी, परसराम चौधरी, प्रीति गुप्ता, किरण रघुवंशी, मोहित राम रोहिणी, लक्ष्मी शंकर गुप्ता, योगेश सिंह राजपूत, प्रकाश, रामकुमार राठौर, दिलीप राठौर, विनय राठौर, सुपेद सिंह मराबी, संतोष मांझी, चंद्र निकेश पैकरा, लक्ष्मीदास मानिकपुरी, दुर्गादास मराबी, नरेश यादव, भागीरथी कैवर्त, ललित भास्कर, हमेश्वर धुर्वे इत्यादि उपस्थित थे।
