युक्तियुक्तकरण, ऑनलाइन अवकाश के अव्यवहारिक आदेश के विरोध में संयुक्त शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन कलेक्टर को दिया…

पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (CG MP TIMES/16 अगस्त 2024) :
जीपीएम जिले में छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ ने अव्यवहारिक युक्तियुक्तकरण एवं आकस्मिक अवकाश का आवेदन ऑनलाइन करने के विरोध तथा पूर्व सेवा गणना कर एलबी संवर्ग शिक्षकों को समस्त लाभ देने की मांग का मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन जीपीएम कलेक्टर के माध्यम से 16 अगस्त शुक्रवार को सौंपा।

ज्ञापन में उल्लेखित किया गया है कि युक्तियुक्तकरण के लिए जारी आदेश शिक्षा व्यवस्था को कमजोर करने वाला है। वहीं आकस्मिक अवकाश के लिए भी ऑनलाइन आवेदन करने का आदेश अव्यवहारिक व शिक्षकों को परेशान करने वाला है इसलिए दोनों आदेश तत्काल रद्द किए जाने चाहिए।

ज्ञापन में मांग किया गया है कि, एलबी संवर्ग शिक्षकों को शिक्षा कर्मी, गुरुजी, संविदा कर्मी की सेवा में नियुक्ति तिथि से सेवा गणना करके वेतन विसंगति दूर करने, क्रमोन्नति, पदोन्नति तथा पुरानी पेंशन योजना का लाभ देने की मांग की गई है।

ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष तबरेज खान, जिला कोषाध्यक्ष नरेश यादव, गौरेला ब्लॉक अध्यक्ष योगेश नायक, जिला प्रवक्ता सुनील घृतलहरे, देवदास पनरिया, अमित रोहणी, केशरी  नंदन गंधर्व, परसराम सिंदराम, अंतराम रौतेल, राय सिंह कुजूर, महेश राठौर, चिंतामन राठौर, भारत लाला राठौर, नरेश रोहणी, करुणा कोल, गणेशिया वरकड़े, निर्मला राजपूत, शशिकांती सोनी, आशना कछवाहा, आशीष साहू, रावल प्रताप सिंह, जजभान वाकरे, सत्येंद्र तिवारी, रामकृष्ण, शंकर नामदेव, मनोज पांडे, दिनेश राज, इंद्रजीत सिंह कुशराम, शशि यादव इत्यादि शिक्षक उपस्थित थे