यात्री बस से बाइक के टकराई, बाइक चालक की घटना स्थल पर मौत, पत्नी एवं बेटी गम्भीर रूप से घायल, घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया

पेण्ड्रा (छग एमपी टाइम्स/07 जनवरी 2024) :
यात्री बस से बाइक के टकरा जाने से बाइक चालक की घटना स्थल पर मौत हो गई और पत्नी एवं बेटी गम्भीर रूप से घायल हो गई हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका ईलाज चल रहा है। पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है।

घटना पेण्ड्रा से कोटमी मार्ग पर सोन नदी के पास मोड़ में रविवार को शाम 5.30 बजे घटित हुई। जायसवाल बस क्रमांक सीजी 10 जी 1077 से बाइक सवार ग्राम मझगवां निवासी धरम पाल पिता चुन्नी लाल वाकरे उम्र 40 वर्ष टकरा गया जिससे कि धरम पाल की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। बाइक में उसकी पत्नी मीना एवं बेटी हिना बैठी हुईं थीं जो कि गम्भीर रूप से घायल हो गई हैं।

घटना के बाद यात्री बस का ड्राइवर, कंडक्टर और हेल्पर तीनों मौके से भाग गए। यात्रियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद कोटमी चौकी पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाई तथा बस को जब्त कर कोटमी चौकी में खड़ा कर लिया गया है। पुलिस ने लापरवाही पूर्वक बस चलाने के आरोप में ड्राईवर के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का अपराध दर्ज कर लिया है।