रायपुर (छग एमपी टाइम्स/07 जनवरी 2024) :
छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार ने घोषणा पत्र में किए वायदे के अनुसार यदि किसानों को समर्थन मूल्य में खरीदे गए धान का भुगतान किया तो एक एकड़ में किसानों को 25500 रूपये का अतिरिक्त लाभ होगा। पिछली सरकार ने 2640 रूपये प्रति क्विंटल के भाव से किसानों को धान का भुगतान किया था। उस समय 15 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी की जाती थी जिसकी कुल राशि 39600 रूपये होती थी, जबकि भाजपा ने 3100 रूपये प्रति क्विंटल देने का वायदा किया है और 21 क्विंटल प्रति एकड़ की खरीदी की जा रही है, जिसकी कुल राशि 65100 रूपये होगी। इस तरह से एक एकड़ में किसानों को 25500 रूपये का अतिरिक्त लाभ होगा। यही कारण रहा कि विधानसभा चुनाव में बड़ी संख्या में किसानों ने भाजपा को वोट दिया जिससे राज्य में भाजपा की सरकार बनी। अब राज्य के किसानों को भाजपा से उनके किए वायदे को पूरा करने का इंतजार है।
हालांकि छत्तीसगढ़ में अभी किसानों को समर्थन मूल्य के आधार पर मोटे धान का प्रति क्विंटल 2183 रूपये और पतले धान का 2203 रूपये का भुगतान किया जा रहा है। यदि भाजपा सरकार ने 3100 रूपये में धान खरीदी का वादा पूरा किया तो किसानों को बोनस के रुप में मोटे धान का अन्तर राशि 917 रूपये और पतले धान का अन्तर राशि 897 रूपये प्रति क्विंटल की दर से मिलेगा।
किसानों को प्रति एकड़ 25500 रूपये का बोनस राशि फरवरी – मार्च में मिल सकता है
फरवरी में विष्णुदेव साय सरकार वार्षिक बजट विधानसभा में पेश करेगी। ऐसा माना जा रहा है कि इस बजट में किसानों को अंतर राशि एकमुश्त भुगतान करने का प्रस्ताव लाया जा सकता है। चूंकि भाजपा ने घोषणा पत्र को मोदी की गारंटी बताकर जारी किया था, लोकसभा चुनाव भी मोदी के चेहरे पर ही भाजपा लड़ेगी, इसलिए किसानों को उम्मीद है कि उन्हें अन्तर राशि का भुगतान भाजपा सरकार जरूर देगी। अब देखना है कि अन्तर राशि का भुगतान किसानों के खाते में कब आता है ?