मैकल परिक्रमा में शामिल हुए 9 राज्यों के साधु संत-नर्मदा भक्तों का विश्व हिंदू परिषद ने किया सम्मान…, विहिप जिलाध्यक्ष हर्ष छाबरिया ने कहा धरती में एक मात्र मां नर्मदा नदी है, जिसकी परिक्रमा की जाती है, मां नर्मदा की परिक्रमा से 7 जन्मों के पाप मिट जाते हैं…
पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (CG MP TIMES/22 नवंबर 2024) :
पर्वतराज मैकल पर्वत के परिक्रमा में 9 राज्यों के साधु संत सहित सैकड़ों नर्मदा भक्त शामिल हुए। इनका सम्मान जीपीएम जिले के विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी, मातृ शक्ति के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने किया।
बता दें कि माई की बगिया अमरकटंक से 7 दिवसीय मैकल पर्वत परिक्रमा की गई। 22 नवम्बर शुक्रवार को कन्या भोजन भंडारा आयोजन के साथ मैकल परिक्रमा का समापन हुआ।
इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष हर्ष छाबरिया ने कहा कि इस पवित्र यात्रा में शामिल होकर उन्हें मां नर्मदा का आशीर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य मिला। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र का सौभाग्य है कि यहां से मां नर्मदा का उदगम हुआ है। उन्होंने कहा कि धरती में एक मात्र मां नर्मदा नदी है जिसकी परिक्रमा की जाती है। यह पहला अवसर है कि मां नर्मदा के भक्तों ने मैकल पर्वत की भी परिक्रमा की है।
स्वामी कृष्ण प्रपन्नाचार्य कामता महाराज ने कहा कि मां नर्मदा की परिक्रमा से 7 जन्मों के पाप मिट जाते हैं।
इस अवसर पर मुख्य रूप से विश्व हिन्दू परिषद के जीपीएम जिला अध्यक्ष हर्ष छाबरिया, स्वामी कृष्ण प्रपन्नाचार्य महराज, जिला उपाध्यक्ष सरोज पवार, जिला सह मंत्री प्रकाश साहू, बजरंगदल जिला संयोजक सागर पटेल, मातृशक्ति जिला संयोजिका प्रिया त्रिवेदी, दुर्गावाहिनी जिला संयोजिका वैशाली पाण्डेय, विनय पांडे, भूपेंद्र चौधरी, देवांश तिवारी, शिवम् साहू, नवीन विश्वकर्मा, शैलेश जायसवाल, अनुराग पांडे, दीपक विश्वकर्मा, प्रकाश पटेल, कशिश साहू, संतोषी साहू, गोल्डी पटेल, संतोषी गोस्वामी सहित बड़ी संख्या में विश्व हिंदू परिषद, बजरंगदल के सदस्य शामिल हुए।