पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (CG MP TIMES/31 जुलाई 2024) :
कर्मचारियों और उनके परिजनों को मेडिकल कैशलैश ईलाज की सुविधा देने की मांग को लेकर दिनांक 2 अगस्त को प्रदेश के स्वास्थ एवं परिवार कल्याण मंत्री तथा जीपीएम जिले के प्रभारी मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के मुख्य आतिथ्य में पटियाला हाउस बसंतपुर रोड पेण्ड्रा में होने वाले कर्मचारी संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम को लेकर जीपीएम जिले के समस्त विभागों के कर्मचारी संगठन पदाधिकारियों और कर्मचारियों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।
कार्यक्रम की तैयारी भी जोरों से चल रही है। स्वास्थ मंत्री के स्वागत के लिए विभिन्न कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों के द्वारा बैनर पोस्टर तैयार करा लिए गए हैं। आमंत्रण पत्र बांटे जा रहे हैं। इस कार्यक्रम की सबसे बड़ी विशेषता यह भी है कि, जिले के सभी संगठन तन मन धन से इस कार्यक्रम की तैयारी कर रहे हैं। सभी विभागों के पदाधिकारी अपने-अपने विभाग के कर्मचारियों को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।
लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्वास्थ मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के 2 अगस्त को पेण्ड्रा में आयोजित इस कार्यक्रम में आने को लेकर संशय की स्थिति निर्मित हो गई है, क्योंकि 2 अगस्त को स्वास्थ मंत्री का रायपुर में भी कार्यक्रम तय हो गया है। ऐसे में अब देखना होगा कि स्वास्थ मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल 2 अगस्त को पेण्ड्रा पहुंचकर कर्मचारियों के लिए कैशलेश ईलाज की घोषणा करते हैं या नहीं। या फिर कैशलेश ईलाज के लिए कर्मचारियों को अभी और इंतजार करना पड़ सकता है।