मेगा पीटीएम का उद्देश्य स्कूल में पालकों का भागीदारी बढ़ाना है, जिससे पालक को बच्चों की वास्तविक स्थिति का पता चलेगा और शिक्षा की गुणवत्ता में ज्यादा सुधार होगा – बीईओ डॉ. संजीव शुक्ला

पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (CG MP TIMES/06 अगस्त 2024) :
गौरेला ब्लाक के मिडिल स्कूल भदौरा में आयोजित संकुल स्तरीय मेगा पीटीएम में बीईओ डॉ. संजीव शुक्ला ने कहा कि मेगा पीटीएम आयोजित करने के पीछे स्कूल शिक्षा विभाग का मुख्य उद्देश्य है कि पालकों को स्कूल में संचालित समस्त गतिविधियों की जानकारी होनी चाहिए और साथ ही पालकों की भागीदारी भी स्कूल में बढ़े, जिससे कि शिक्षा की गुणवत्ता में ज्यादा से ज्यादा सुधार आ सके।

उपस्थित पालकों को संबोधित करते हुए बीईओ डॉ. संजीव शुक्ला ने कहा कि बच्चों की पढ़ाई के लिए उचित वातावरण हेतु पालकों को घर में ही पढ़ाई का एक कोना या एक निश्चित स्थान तय करना चाहिए। छात्र से पालक को प्रतिदिन चर्चा कर जानना चाहिए कि बच्चे आज क्या सीखे। उन्होंने कहा कि बच्चों का झिझक और संकोच दूर करने के लिए शिक्षक उनमें आत्मविश्वास बढ़ाने पर ध्यान दें। इसके लिए प्रार्थना में आकर उन्हें बोलने का अवसर दें। बच्चों की अकादमिक प्रगति की जानकारी के लिए परीक्षा के संबंध में पालकों से चर्चा होनी चाहिए, जिससे पालक को बच्चों की वास्तविक स्थिति पता चले। उन्होंने कहा कि स्कूल में शासन द्वारा पुस्तक उपलब्ध कराया जाता है, लेकिन यह प्रयास भी होना चाहिए कि जो पालक पुस्तक दान कर सकते हैं वह दान भी करें, जिससे कि उन पुस्तकों का अध्ययन कर बच्चे ज्ञान बढ़ा सकें।

बीईओ ने पालकों को बताया कि शनिवार को बैगलेश डे में बच्चों से विभिन्न गतिविधियां जैसे कबाड़ से जुगाड़, पानी बचाओ धरती बचाओ, ऊर्जा संरक्षण, प्लास्टिक कोना, पेड़ पौधों का संरक्षण और आकृतिक संपदाओं का सदुपयोग करना, नैतिक शिक्षा की जानकारी, योग एवं शारीरिक क्रियाएं, स्वच्छता पर विशेष ध्यान व्यक्तिगत साफ सफाई, किचन गार्डन, खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम इत्यादि विभिन्न आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि इससे सभी अभिभावकों को अवगत होना चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि विद्यार्थियों के स्वास्थ्य परीक्षण एवं स्कूल में दिए जाने वाले पोषण आहार की जानकारी भी अभिभावकों को होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि शासन के निर्देशानुसार छात्रों के जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र बनाने के लिए प्रशासन के द्वारा स्कूल में शिविर आयोजित किए जाते हैं। उपरोक्त प्रमाण पत्र के लिए जो भी आवश्यक दस्तावेज लगते हैं उन्हें पालकों द्वारा उपलब्ध कराना चाहिए, जिससे कि यह प्रमाण पत्र जल्दी से बनकर छात्रों को मिल सके।

बीईओ ने बताया कि शासन ने स्कूल में सामुदायिक भागीदारी को बढ़ावा देते हुए न्यौता भोज प्रारंभ किया गया है, जिसमें गणमान्य नागरिक जन्मदिन, वैवाहिक वर्षगांठ, राष्ट्रीय पर्व इत्यादि में बच्चों को पौष्टिक व रुचिकर भोजन उपलब्ध करा सकते हैं। इसी तरह स्कूलों में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाएं, छात्रवृत्ति एवं विभागीय योजनाओं की जानकारी पर भी पालकों को दी गई। पालकों को बताया गया कि विभिन्न डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से भी बच्चों को शिक्षा दी जा सकती है। शासन ने ई विद्या के तहत डिजिटल प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है, जिसमें यह जादू पिटारा, डिजिटल लाइब्रेरी इत्यादि शामिल है, जिसे ऑनलाइन पढ़ा जा सकता है। उन्होंने बताया कि पालक शिक्षक बैठक का मुख्य उद्देश्य सभी पालकों को उनके बच्चों एवं विद्यालय की संपूर्ण गतिविधि के संबंध में जागरूकता लाना है, जिससे कि पालक एवं शिक्षक के सामूहिक प्रयास से बच्चों के बेहतर भविष्य की नींव गढ़ी जा सके। इस मेगा पीटीएम में ग्राम पंचायत सेमरा की सरपंच गजमती भानू, गुरुकुल के प्राचार्य आरएल मनहर, विश्वास गोवर्धन, मेवा सिंह राठौर, सीएसी राम मिलन राठौर, सुशील जोशी सहित बड़ी संख्या में पालक उपस्थित थे।