
पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (छग एमपी टाइम्स/13 अप्रैल 2024) :
कोरबा लोकसभा क्षेत्र की भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडे के चुनाव प्रचार में मरवाही विधानसभा के ग्राम अंडी में शनिवार को चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कांग्रेस की पूर्ववर्ती भूपेश बघेल सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भूपेश बघेल सरकार में दारू दुकान में दो कैश काउंटर रखे जाते थे जिसमें से एक कैश काउंटर का रूपया सरकार के पास और एक कैश काउंटर का रूपया कांग्रेस पार्टी के आलाकमान सोनिया और राहुल गांधी को भेजा जाता था।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने 5 साल तक जनता से वादा खिलाफी किया और भ्रष्टाचार करके शासन के खजाने को लूटा। इसलिए कांग्रेस सरकार के समय के कई भ्रष्ट अधिकारी और नेता जेल में बंद हैं, जो कि जेल में जमीन में कंबल में सो रहे हैं जिन्हें मच्छर काट रहा है। साय ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर भी भ्रष्टाचार का अपराध दर्ज है, क्योंकि उन्होंने छत्तीसगढ़ को अपराध गढ़ बनाने का प्रयास किया और यहां के युवाओं को जुआं और सट्टा का लत लगाने का कोशिश किया। इसलिए जुआ और सट्टा वालों को संरक्षण देकर उनसे 508 करोड़ रूपया घूस लेने का अपराध भूपेश बघेल के ऊपर भी दर्ज है। उन्होंने कहा कि पीएससी घोटाले की भी सीबीआई जांच कराई जा रही है।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडे को वोट देने की अपील करते हुए अपने शासन की योजनाओं को बनाया और कहा कि छत्तीसगढ़ में मोदी की गारंटी पूरी की गई है। गरीबों को 18 लाख पीएम आवास, किसानों को दो साल का बोनस राशि और 3100 रूपये क्विंटल में प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदी किया गया। महतारी वंदन योजना के तहत प्रत्येक माह के पहले सप्ताह में महिलाओं के खाते में एक हजार रुपया डाला जा रहा है। उन्होंने अपील किया कि छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों पर भाजपा प्रत्याशी को जिताकर नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है।

मुख्यमंत्री साय ने आश्वस्त किया कि आदिवासियों का आरक्षण निरंतर जारी रहेगा इसलिए कोई भी कांग्रेस के बहकावे में नहीं आए। कांग्रेस द्वारा महिलाओं को एक लाख रुपए देने का फार्म भरवाने को लेकर कटाक्ष करते हुए साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार है और केन्द्र में कांग्रेस की सरकार बनने की दूर दूर तक संभावना नहीं है तो फिर ये लोग एक लाख रुपया कहां से देंगे।
ज्योत्सना महंत निष्क्रिय और परिवारवादी प्रत्याशी – सरोज पांडे
चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी सरोज पाण्डे ने कहा कि आप सबका सहयोग और आशीर्वाद मांगने आई हूं। उन्होंने कहा कि मुझे मिलने वाला आपका एक एक वोट नरेन्द्र मोदी को पुनः देश का प्रधानमंत्री बनाएगा। उन्होंने कहा कि मरवाही विधानसभा क्षेत्र का विकास मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के साथ मिलकर करेंगे। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना महंत को निष्क्रिय और परिवारवादी प्रत्याशी बताया।

मरवाही जनपद अध्यक्ष प्रताप मराबी सहित कई कांग्रेसियों ने भाजपा प्रवेश किया
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सहित भाजपा के बड़े नेताओं की उपस्थिति में मरवाही जनपद पंचायत के अध्यक्ष प्रताप मराबी सहित कई कांग्रेसियों ने भाजपा प्रवेश किया। इस दौरान मंच पर भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं कोरबा लोकसभा क्षेत्र की भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय, जिले के प्रभारी मंत्री एवं छग शासन में स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल, कोरबा लोकसभा प्रभारी एवं विधायक धरमलाल कौशिक, मरवाही विधायक प्रणव कुमार मरपच्ची, लोकसभा संयोजक मनोज शर्मा, जिला प्रभारी जेपी शर्मा, विधानसभा प्रभारी संजय अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष कन्हैया राठौर, महामंत्री राकेश चतुर्वेदी, लालजी यादव, जिला उपाध्यक्ष राजा उपेन्द्र बहादुर सिंह, भाजपा मण्डल अध्यक्ष किशन सिंह ठाकुर, छोटेलाल सोनी, कुबेर सर्राठी, नीरज जैन, दिलीप यादव, शिवप्रताप राय, मुकेश दुबे, बृजलाल राठौर, कल्लू राजपूत, महेंद्र सोनी, राकेश दीक्षित, बालकृष्ण अग्रवाल, तापस शर्मा, शंकर चक्रधारी, लुशन राठौर, मथुरा सोनी, द्वारिका सोनी, गोपाल अग्रवाल, राजकुमार रोहणी, रमेश तिवारी, सन्दीप जायसवाल, समीरा पैकरा, सन्तोष तिवारी, ग्राम अंडी सरपंच शशीलता तंवर, मनीष श्रीवास, आयुष मिश्रा, अजय तिवारी, शिव शर्मा, राजकुमार पूरी, आशीष पांडेय, महाजन पोर्ते, सुनील शुक्ला, योगेंद्र नहरेल, सिद्धार्थ दुबे, दीपक शर्मा, रामबहादुर सिंह, भावेश केशरवानी, शरद गुप्ता, विभा नहरेल, मनोरमा गुप्ता, अंकुर गुप्ता, श्याम मिलन राठौर, सरिता राठौर, सुनीता राठौर, उमा कोशले, मीनाक्षी यादव, गंगोत्री राठौर, चित्रा सांडिल्य, सचिन जैन, गोलू राठौर, कमलेश यादव, महाजन पोर्ते, आकर्ष सिंह, स्नेहलता शर्मा, युवराज केवट, मीरा पाव, सौरभ बंका, गौरव शर्मा, मनीष जायसवाल, आशुतोष मिश्रा, प्रखर नामदेव सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं मरवाही विधानसभा के ग्रामीण उपस्थित हुए।