मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की आमसभा ग्राम अंडी में शनिवार को…,कोरबा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय के चुनाव प्रचार में जुटेंगे भाजपा के दिग्गज

पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (छग एमपी टाइम्स/12 अप्रैल 2024) :
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मुख्यमंत्री बनने के पश्चात पहली बार गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिले में आ रहे हैं, जहां वो मरवाही विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाले पेण्ड्रा के समीपस्थ ग्राम अंडी में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।

उक्त कार्यक्रम के सम्बंध में जानकारी देते हुये जिला भाजपा अध्यक्ष कन्हैया सिंग राठौर, महामंत्री राकेश चतुर्वेदी, महामंत्री लालजी यादव, जिला मीडिया प्रभारी बालकृष्ण अग्रवाल एवं सह प्रभारी तापस शर्मा ने बताया की मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 13 अप्रैल, शनिवार को सुबह 11 बजे मरवाही विधानसभा क्षेत्र के ग्राम अंडी में हाई स्कूल के पास विशाल आमसभा को संबोधित करेंगे।

उक्त आमसभा में भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं कोरबा लोकसभा क्षेत्र की भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय, प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी, जिले के प्रभारी मंत्री एवं छग शासन में स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल, कलस्टर प्रभारी एवं विधायक अमर अग्रवाल, कोरबा लोकसभा प्रभारी एवं विधायक धरमलाल कौशिक, लोकसभा संयोजक एवं विधायक भैयालाल राजवाड़े, लोकसभा सह संयोजक मनोज शर्मा, जिला भाजपा प्रभारी डॉ. जयप्रकाश शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह राठौर, मरवाही विधायक प्रणव कुमार मरपच्ची भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। भाजपा नेताओं ने उक्त कार्यक्रम में सभी भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं आम जनता से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है।