मिडिल एवं प्रायमरी स्कूल सड़क पारा लटकोनीकला में “न्योता भोजन” आयोजित किया गया

पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (छग एमपी टाइम्स/23 फरवरी 2024) :
मध्यान्ह भोजन (प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना) अंतर्गत मिडिल स्कूल एवं प्रायमरी स्कूल सड़क पारा लटकोनी में शुक्रवार को छात्र छात्राओं के लिए “न्योता भोजन” कार्यक्रम आयोजित किया गया।

बता दें कि स्कूलों में मध्यान्ह भोजन में अब “”न्योता भोजन”” के तहत खास मौके पर लोग अपनी भागीदारी निभाते हुए स्कूली बच्चों को भोजन करा सकते हैं। जीपीएम जिले की कलेक्टर प्रियंका ऋषि महोबिया ने भी इस सम्बंध में समुदाय के लोगों और सामाजिक संगठनों से की भागीदारी निभाने की अपील की है।

इसी के तहत पेण्ड्रा ब्लाक अन्तर्गत ग्राम लटकोनीकला के मिडिल एवं प्रायमरी स्कूल सड़क पारा में जिला पंचायत उपाध्यक्ष हेम कुंवर अजीत श्याम एवं जीवन सिंह कुशराम की गरिमामयी उपस्थिति में मिडिल स्कूल के प्रधान पाठक आकाश राय के द्वारा छात्र छात्राओं के लिए “”न्योता भोजन”” कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें बच्चों के लिए रूचिकर हलवा, पूड़ी, सब्जी व सुगंधित पुलाव बनवाया गया। मिडिल एवं प्रायमरी दोनों स्कूलों के शिक्षक कल्याण सिंह, बाबूलाल पाण्डे, अनिल सेंगर का सहयोग उल्लेखनीय रहा। न्योता भोजन कार्यक्रम में सभी रसोईयों, महिला स्व सहायता समूह, शाला विकास समिति के सदस्यों का सहयोग व उपस्थिति सराहनीय रहा। सभी ने न्योता कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए भविष्य में भी कार्यक्रम रखने की सहमति दी।