
पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (छग एमपी टाइम्स/23 मार्च 2024) :
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने स्वीप कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को गुरूकुल खेल मैदान में होली त्यौहार के अवसर पर ’’चुनाव के रंग-देश के संग’’ का जिला स्तरीय होली मिलन स्वीप कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में भारत माता के नक्शे में विशाल आकार में मानव श्रृंखला बनाकर और खुले आसमान में रंग बिरंगे गुब्बारे छोड़कर शत प्रतिशत मतदान का संदेश दिया गया।
इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी लीना कमलेश मंडावी ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान के लिए शपथ दिलाई। उन्होंने आगामी निर्वाचन में लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा बनाए रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा बनाए रखते हुए किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का शत प्रतिशत उपयोग करने की शपथ दिलाई। उन्होंने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाए और होली की शुभकामनाएं दी।
जिला स्तरीय समारोह में संयुक्त कलेक्टर आनंद रूप तिवारी, प्रिया गोयल एवं दिलेराम डाहिरे, स्वीप के जिला नोडल के पी तेंदुलकर, एसडीएम पेंड्रारोड अमित बेग, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास डॉ ललित शुक्ला, सीएमएचओ डॉ आई नागेश्वर राव, जिला शिक्षा अधिकारी जे के शास्त्री, महिला एवं बाल विकास अधिकारी अतुल परिहार, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला प्रबंधक दुर्गाशंकर सोनी, सीईओ पेण्ड्रा एवं गौरेला जनपद डॉ संजय शर्मा व एचएन खुटेल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, समाजसेवी, स्कूली छात्र-छात्राऐं, स्वसहायता समूह की महिलाऐं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन, कोटवार, पटवारी, रोजगार सहायक, सचिव, गणमान्य नागरिक शामिल हुए। सभी ने कार्यक्रम के दौरान उत्साह और उमंग के साथ एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली मनाई और आगामी लोकसभा निर्वाचन में शत प्रतिशत मतदान करने की शपथ ली।
