मातृशक्ति एवं दुर्गावाहिनी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस एवं महाशिवरात्रि महापर्व मनाया…,अमरपुर के शिव मंदिर में स्वछता अभियान चलाया गया…

पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (छग एमपी टाइम्स/09 मार्च 2024) :
मातृशक्ति एवं दुर्गावाहिनी द्वारा मातृशक्ति जिला संयोजिका प्रिया त्रिवेदी, सह संयोजिका मीनू पांडेय दुर्गावाहिनी संयोजिका के नेतृत्व में 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस एवं महाशिवरात्रि महापर्व के अवसर पर ग्राम अमरपुर के शिव मंदिर में स्वछता अभियान चलाया गया।

इसके बाद शिव भजन, रुद्राभिषेक एवं महाआरती किया गया। मातृशक्तियों के द्वारा शिव भोले बाबा की भव्य शोभा यात्रा का टीका चंदन एवं आरती उतारकर स्वागत किया गया। विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष हर्ष छाबरिया के नेतृत्व में संयोजिका प्रिया त्रिवेदी, दुर्गावाहिनी जिला संयोजिका वैशाली पांडेय एवं समस्त मातृशक्ति एवं बलिकाओ द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस  के शुभ अवसर पर वरिष्ठ मातृशक्ति अध्यक्ष सरोज पवार और रुकमणि तिवारी व पुष्पलता तिवारी को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। जिसमें किरण पटेल, करुणा पटेल, उषा गुप्ता, विभा तिवारी, कंचन सिंह, सुधा पटेल, पूजा, दीपा, खुशी, रूबी, दिशा, रानी, अंजली एवं समस्त मातृशक्ति दुर्गावाहिनी के सदस्य उपस्थित थे।