पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (छग एमपी टाइम्स/25 फरवरी 2024) :
माता शबरी की जन्म स्थली शिवरीनारायण से निकली 11 दिवसीय माता शबरी श्रीराम रथयात्रा का रविवार को पेण्ड्रा आगमन हुआ। यह रथ यात्रा छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के राम वन गमन पथ के विभिन्न जिलों से होते हुए चित्रकूट धाम में पहुंचकर समाप्त होगी।
इसके पहले पेण्ड्रा पहुंचे इस यात्रा का विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं और बाजे गाजे के साथ स्वागत किया। वहीं मरवाही विधायक प्रणव मरपच्ची भी पेण्ड्रा में श्रीराम रथयात्रा में शामिल होकर यात्रा के आयोजकों से मुलाकात किए। उन्होंने उनके इस भक्ति भाव को अनुकरणीय बताया।
इस यात्रा के प्रमुख रवि किरण साहू (तेलघानी बोर्ड एमपी के अध्यक्ष, राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त) ने बताया कि यह 11 दिवसीय यात्रा छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश को सामाजिक समरसता के रूप में जोड़ेगी। इस यात्रा में श्रीराम के प्रति माता शबरी की भक्ति भाव को प्रदर्शित करती हुई भावनाओं के साथ सामाजिक समरसता का संदेश दिया जाएगा। इसके साथ ही बनवासी राम के लोक संगीत संकीर्तन भजन संध्या सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं कलश यात्रा के साथ प्रत्येक दिन भोग भंडारा आदि का वितरण किया जा रहा है। इस यात्रा में शामिल पवित्र कलश का जल विभिन्न नदियों में प्रवाहित कर समाज में एकता का संदेश देना उद्देश्य है। शिवरीनारायण, जिला जांजगीर चांपा से शुरू हुई यह यात्रा पेण्ड्रा, अमरकंटक, अनूपपुर, कोतमा, शहडोल, उमरिया, कटनी, मैहर, अमरपाटन होते हुए 5 मार्च को चित्रकूट धाम में पहुँचकर समाप्त होगी।
रविवार को पेण्ड्रा में श्रीराम रथ यात्रा के स्वागत के अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष हर्ष छाबरिया, तीरथ बड़गैया, नगर पंचायत पेण्ड्रा के पूर्व अध्यक्ष रामजी श्रीवास, ठाकुर अनिल सिंह, राम बहादुर सिंह, आनंद साहू, अमित साहू, सागर पटेल, प्रकाश साहू, सौरभ साहू, विनय पांडे, आशीष केशरी के अलावा महिला संवर्ग से जिला उपाध्यक्ष सरोज पवार, मातृशक्ति जिला संयोजिका प्रिया त्रिवेदी, मीनू पाण्डेय, वैशाली पाण्डेय, कंचन मिश्रा, पूजा पवार, प्रियल राय, कंचन सिंह सहित काफी संख्या में महिलाएं भी शामिल थीं।