
पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (छग एमपी टाइम्स/15 मई 2024)
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा संचालित 12वीं बोर्ड परीक्षा में मां कल्याणिका पब्लिक स्कूल पेण्ड्रारोड की छात्रा मोली सुल्तानिया ने 93.20% अंक के साथ उत्तीर्ण करके जीपीएम जिले में पहला स्थान हासिल किया है। मोली सुल्तानिया पेण्ड्रा नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी राकेश सुल्तानिया एवं राखी सुल्तानिया की बेटी है।

मां कल्याणिका पब्लिक स्कूल पेण्ड्रारोड के छात्र जश्नमीत सिंह ने 10वीं बोर्ड परीक्षा में 95.20% अंक के साथ उत्तीर्ण करके जीपीएम जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है। जश्नमीत सिंह पिता सरदार मनमीत सिंह कवर्धा के रहने वाले हैं। जश्नमीत सिंह स्कूल के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करता है। सीबीएसई में 12वीं एवं 10वीं दोनों में ही बोर्ड परीक्षाओं में मां कल्याणिका पब्लिक स्कूल पेण्ड्रारोड के विद्यार्थियों के जीपीएम जिले में पहले स्थान पर आने पर स्कूल के मैनेजिंग ट्रस्टी स्वामी हिमाद्री मुनि एवं प्राचार्य डॉ. विनीत गाबा खुशी जताया है और शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की मेहनत की सराहना की है।

वहीं 10वीं बोर्ड परीक्षा में डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल सारबहरा, गौरेला की छात्रा जूही मिश्रा ने 93.3 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में दूसरा, अवनि अग्रवाल ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में तीसरा एवं आयुष अग्रवाल ने 92.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में चौथा स्थान प्राप्त किया।

अवनि और जूही विज्ञान विषय लेकर आगे पढ़ना चाहती हैं, वहीं आयुष वाणिज्य संकाय में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं। तीनों मेधावी छात्र डी ए वी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल सारबहरा, गौरेला में अध्ययनरत है।

जूही डी ए वी स्कूल सारबहरा के प्राचार्य कमलनयन मिश्रा व कुड़कईं डी ए वी स्कूल की प्राचार्य रश्मि मिश्रा की पुत्री है। अवनि पूर्व एल्डरमैन बालकृष्ण अग्रवाल एवं आभा अग्रवाल की सुपुत्री है। वहीं आयुष अग्रवाल मंगलम क्लॉथ शॉप के संचालक दामोदर अग्रवाल एवं गीता अग्रवाल के सुपुत्र हैं। सभी बच्चों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने स्कूल के प्राचार्य, शिक्षकों एवं अभिभावकों को दिया है।