माँ नर्मदा प्रकटोत्सव पर मातृ शक्ति, दुर्गा वाहिनी व बजरंग दल द्वारा नर्मदा चालीसा पाठ एवं दीप यज्ञ किया गया

पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (छग एमपी टाइम्स/17 फरवरी 2024) :
मातृशक्ति जिला संयोजिका प्रिया त्रिवेदी के नेतृत्व में माँ नर्मदा मैया के प्राकट्य उत्सव पर नर्मदा चालीसा पाठ एवं दीप यज्ञ करते हुए प्रसाद वितरण किया गया।

मातृ शक्ति एवं दुर्गा वाहिनी व बजरंग दल मड़वाही के सदस्य शामिल हुए पेण्ड्रा से मातृ शक्ति जिला संयोजिका प्रिया त्रिवेदी, सह संयोजिका मीनू पांडे, कंचन सिंह, ओम प्रकाश बलभद्र, दुर्गा वाहिनी जिला संयोजिका वैशाली पांडे, पुष्पा शुक्ला, उर्मिला मिश्रा, आस्था साहू, उषा जायसवाल, लक्ष्मी सोनी, रुकमणि देवी, मालती गुप्ता, ओम मिश्रा, मड़वाही से संतोष साहू, प्रदीप कुमार, श्रवण कुमार साहू, अमित साहू, लाला राम, रामनारायण पुरी इत्यादि उपस्थित थे।

सर्वेश्वरी देवी मंदिर मरवाही में मोहिनी सिंह, उर्मिला अमलेश, साधना प्रधान एवं अमरपुर में दीपा गुप्ता, दिशा गुप्ता, प्राची गुप्ता, अलीशा साहू, पूजा साहू, रानी यादव, रोशनी गुप्ता, अनुराधा पवार, प्रिया यादव, तनु यादव के द्वारा नर्मदा प्राकटयोत्सव हर्षोल्लाश से मनाया गया।