महाशिवरात्रि में शिव भक्तों ने निकाली भोलेबाबा की बारात…,धूमधाम से मनाया गया महाशिवरात्रि का पर्व…, चारों ओर गूंजा हर हर महादेव….

पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (छग एमपी टाइम्स/09 मार्च 2024) :
महाशिवरात्रि का पर्व पर पेण्ड्रा नगर में बड़े धूमधाम से मनाया गया। शिव भक्तों ने घरों एवं मंदिरों में पूजा आराधना करते हुए नगर में भोलेबाबा की बारात निकाली।

पेण्ड्रा नगर में शिव भक्तों के द्वारा भव्य बारात निकाला गया। बारात का आयोजन पेण्ड्रा के शिव मंदिर आजाद चौक से निकल कर पूरे नगर भ्रमण कर हाई स्कूल मरवाही रोड स्थित शिव मंदिर में पूजा अर्चना कर समापन किया गया था। इस बारात में भव्य झांकियों का भी आयोजन किया गया था। जहां शिव भक्त जमकर नाचे और बारात में रम गए थे। पूरे शहर में इस बारात का उत्साह दिखाई दिया। इसके लिए आजाद चौक पेण्ड्रा स्थित शिव मंदिर से भोलेनाथ के बारात की झांकी निकाली गई थी तथा पूरे नगरवासी श्रद्धा और एवं भक्ति के साथ नाचते झूमते जिसमें महिलाएं बच्चे बुजुर्ग बारात में शामिल हुए। भोले की बारात में शामिल बारातियों का नगर में जगह-जगह स्वागत किया गया तथा यह बारात शिव मंदिर हाई स्कूल पेण्ड्रा में समाप्त किया गया था। जहां भोलेनाथ एवं माता पार्वती का विवाह संपन्न हुआ था। वहीं हाई स्कूल पेण्ड्रा स्थित प्रसिद्ध शिव मंदिर में देर शाम भगवान भोलेनाथ एवं माता पार्वती का विवाह संपन्न हुआ था।

ऐसी मान्यता है कि महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव और देवी पार्वती का विवाह संपन्न हुआ था इसलिए नगर में भोलेबाबा की बारात निकाली गई। इसे लेकर महाशिवरात्रि का पर्व भक्तों के द्वारा पूजा अर्चना के साथ साथ पर्व मनाया जाता है। जिले के मंदिरों बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ दिखाई दी। जहां लोग जय कारे लगाते हुए दिखाई दिए।

जगह जगह प्रसाद भंडारो का किया गया था आयोजन :-
महाशिवरात्रि के अवसर पर मंदिरों में भंडारे का आयोजन शिव भक्तों के लिए किया गया था। जहां शिव भक्तों ने भगवान भोलेनाथ का प्रसाद उत्साह के साथ पाया।

तिपान नदी उदगम स्थल पर लगा मेला :-
पेण्ड्रा नगर के तिपान नदी उदगम स्थल चौरासी बांध में मेले का भव्य आयोजन किया जाता है जहां शहर एवं आसपास के गांव के लोग इस मेले में आकर मेले का आनंद उठाये।