
पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (छग एमपी टाइम्स/10 मार्च 2024) :
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को महतारी वंदन योजना के तहत डीबीटी के माध्यम से छत्तीसगढ़ की 70 लाख 12 हजार 417 पात्र महिलाओं के खाते में 655 करोड़ 57 लाख रूपए की पहली किस्त का अंतरण किया। मोदी द्वारा रिमोट से बटन दबाते ही गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिले की 96 हजार 103 महिलाओं के खाते में साढ़े 9 करोड़ से अधिक की राशि ट्रांसफर हुआ।

प्रधानमंत्री मोदी ने काशी विश्वनाथ (बनारस) से छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मुख्य आतिथ्य में आयोजित राज्य स्तरीय महतारी वंदन सम्मेलन के साथ ही प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों, विकासखंड एवं नगरी निकाय मुख्यालयों में आयोजित सम्मेलन को वर्चुअली संबोधित किया। मोदी ने कहा कि नारी शक्ति को सशक्त बनाने वाली महतारी वंदन योजना को समर्पित करना मेरा सौभाग्य है। उन्होंने जय जोहार के साथ मां दंतेश्वरी, मां बंबलेश्वरी, मां महामाया और छत्तीसगढ़ की माताओं एवं बहनों को प्रणाम करते हुए सम्मेलन को संबोधित किया। मोदी ने कहा कि माता व बहने सशक्त होती हैं तो पूरा परिवार सशक्त होता है। अब हर महीने बिना किसी परेशानी के महिलाओं के खाते में राशि आता रहेगा। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की डबल इंजन की सरकार अपनी हर गारंटी पूरा करते रहेगी।
कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी के मार्गदर्शन में गुरुकुल परिसर पेण्ड्रारोड में जिला स्तरीय और जनपद पंचायत पेण्ड्रा तथा सद्भावना भवन मरवाही में विकासखंड स्तरीय महतारी वंदन सम्मेलन आयोजित किया गया। जिला स्तरीय सम्मेलन में विधायक प्रणव कुमार मरपची ने अपने सम्बोधन में कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एक-एक करके हर वादे धरातल पर उतार रहे हैं। महतारी वंदन योजना की पहली किस्त की राशि का आज अंतरण हुआ है। अब प्रति माह निरंतर खाते में राशि आता रहेगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही किसानों के खाते में भी धान के बोनस की राशि आने वाला है। विधायक ने इस अवसर पर बाल विवाह मुक्त छत्तीसगढ़ बनाने की शपथ दिलाई और सुपोषण रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम का शुभारंभ छत्तीसगढ़ महतारी की छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
सम्मेलन में जनपद अध्यक्ष ममता पैकरा, भाजपा जिलाध्यक्ष कन्हैया राठौर, जिला महामंत्री राकेश चतुर्वेदी, मुकेश दुबे, बालकृष्ण अग्रवाल, राजकुमार रोहिणी, शिव शर्मा, संतोष तिवारी, आशीष गुप्ता, दिलीप यादव, तापश शर्मा, सिद्धार्थ दुबे, पुष्पेंद्र त्रिपाठी, दीपक शर्मा, लूसन राठौर, हुकुम यादव, विक्की केसरवानी इत्यादि सहित अधिकारियों में अपर कलेक्टर नम्रता आनंद डोंगरे, परियोजना निदेशक डीआरडीए कौशल प्रसाद तेंदुलकर, एसडीएम पेण्ड्रारोड अमित बेक, जिला महिला बाल विकास अधिकारी अतुल परिहार, सीईओ जनपद पंचायत गौरेला एचएल खोटेल व विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं ।