पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (छग एमपी टाइम्स/08 जून 2024) :
मवेशी बाजार में आकाशीय बिजली के गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो व्यक्ति झुलसकर घायल हो गए जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
घटना पेण्ड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम झाबर के बरघाट स्थित मवेशी बाजार का है। शनिवार को साप्ताहिक मवेशी बाजार बरघाट झाबर में ग्रामीण मवेशी की खरीदी बिक्री आए थे। दोपहर को लगभग एक से दो बजे के बीच मौसम में अचानक बदलाव आया और तेज गरज चमक के साथ बारिश होने लगी। इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से उसकी चपेट मे आने से दलवीर सिंह मराबी, निवासी ग्राम शैला, जिला कोरबा की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है, वहीं अन्य दो लोग आकाशीय बिजली के चपेट में आने से घायल हो गए, जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पेंड्रा पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कराई। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर लिया है।