पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (छग एमपी टाइम्स/09 मई 2024)
जीपीएम जिले में हाई स्कूल सर्टीफिकेट परीक्षा में 10 वीं कक्षा का मल्टी परपज हायर सेकेण्डरी स्कूल पेण्ड्रा का छात्र ओंकार कैवर्त मात्र 0.5 प्रतिशत नम्बर से छत्तीसगढ़ राज्य में टॉप 10 मेरिट लिस्ट में स्थान बनाने से चूक गया। पढ़ाई में प्रतिस्पर्धा कितनी बढ़ चुकी है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ओंकार कैवर्त ने 100% में से सिर्फ 3.33% कम मतलब 96.67 प्रतिशत अंक प्राप्त किया, लेकिन इसके बावजूद वह मेरिट लिस्ट में शामिल नहीं है, क्योंकि इस वर्ष 10वीं बोर्ड परीक्षा में उसकी प्रतिस्पर्धा तीव्र बुद्धि के विद्यार्थियों से थी, इसलिए 96.67 प्रतिशत अंक प्राप्त करने के बावजूद भी वह मेरिट लिस्ट में स्थान नहीं बना पाया। वहीं हाई स्कूल बरौर में पढ़ने वाली नेत्र से 100% दिव्यांग 10 वीं कक्षा की छात्रा रेशमा केवट ने 80% अंक अर्जित करके साबित कर दिया कि यदि पढ़ने की लगन है तो दिव्यांगता पढ़ाई के आड़े नहीं आ सकती।
दिनांक 9/5/2024 गुरुवार को छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा रायपुर द्वारा बोर्ड परीक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए। जिले से हाई स्कूल परीक्षा हेतु कुल 4225 विद्यार्थी सम्मिलित हुए जिसमें 2581 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए 1217 विद्यार्थी अनुत्तीर्ण एवं 401 विद्यार्थी पूरक हुए जिले में हाई स्कूल परीक्षा का उत्तीर्ण प्रतिशत 61.46 रहा।
पेण्ड्रा ब्लाक के ग्राम नवागांव निवासी एवं मल्टी परपज हायर सेकेण्डरी स्कूल पेण्ड्रा का छात्र ओंकार कैवर्त पिता श्यामचरण कैवर्त कक्षा 10वीं में 96.67 प्रतिशत अंक के साथ जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी तरह हायर सेकेंडरी परीक्षा हेतु कुल 3026 विद्यार्थी सम्मिलित हुए जिसमें 2198 विद्यार्थी उत्तीर्ण, 482 अनुत्तीर्ण एवं 346 पूरक हुए जिले से हायर सेकेंडरी परीक्षा का उत्तीर्ण प्रतिशत 72.63 रहा। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खोडरी की छात्रा सुहानी पिता सुभाषचंद्र कक्षा 12वीं में 89 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया।
जीपीएम जिला कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी एवं डीईओ जगदीश कुमार शास्त्री ने समस्त विद्यार्थियों को बधाई दी एवं असफल हुए विद्यार्थियों को क्रेडिट योजना के तहत् पुनः परीक्षा में बैठने की अपील की है।
वहीं मेरिट में स्थान बनाने में चूकने वाले छात्र की उपलब्धि पर संस्था के प्राचार्य एलपी डाहिरे एवं समस्त शिक्षकों ने छात्र के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। नेत्र से 100% दिव्यांग छात्रा रेशमा केवट के 10 वीं की परीक्षा में 80% अंक प्राप्त कर उत्तीर्ण होने पर स्कूल के शिक्षकों ने छात्रा के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। रेशमा पिता रामकुमार केवट भाजयुमो मंडल अध्यक्ष मरवाही एकलव्य केवट की भतीजी है।