पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (छग एमपी टाइम्स/08 फरवरी 2024) :
पेण्ड्रा / मरवाही विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 24 के विधायक प्रणव कुमार मरपच्ची की सेवाएं के लिये सुखीराम पुरी शिक्षक, माध्यमिक वाला चंगेरी, विकासखंड मरवाही को मरवाही विधायक प्रणव कुमार मरपच्ची के निज सहायक नियुक्त किया गया है। निज सहायक सुखीराम पुरी ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार मुझे जो भी जिम्मेदारी दी गयी है उसकी पूरी निष्ठा के साथ अपने जिम्मेदारी का निर्वाहन करते रहूंगा।
मरवाही विधायक के निज सहायक सुखीराम पुरी नियुक्त
