पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (छग एमपी टाइम्स/19 अप्रैल 2024) :
मरवाही विधानसभा क्षेत्र सहित जीपीएम जिले के जोगी कांग्रेस के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता 20 अप्रैल शनिवार को भाजपा में शामिल हो रहे हैं। जोगी कांग्रेस के भाजपा में शामिल होने से भाजपा प्रत्याशी की लोकसभा चुनाव में मरवाही विधानसभा क्षेत्र से बढ़त लेने की संभावना बढ़ जाएगी।

बता दें कि कोरबा लोकसभा के अंतर्गत आने वाले मरवाही विधानसभा क्षेत्र में पिछले 3 लोकसभा चुनाव 2009, 2014 और 2019 में हर बार कांग्रेस प्रत्याशी की ही बढ़त रही है। 2019 के लोकसभा चुनाव में भी जोगी कांग्रेस की ओर से किसी प्रत्याशी के खड़े नहीं होने के कारण कांग्रेस को मरवाही विधानसभा से बढ़त मिली थी। वहीं उससे पहले 2009 और 2014 के चुनाव में स्वर्गीय अजीत जोगी कांग्रेस के नेता थे इसलिए जोगी के गढ़ मरवाही में कांग्रेस प्रत्याशी को ही लोकसभा में बढ़त मिली थी। लेकिन 2016 में स्वर्गीय अजीत जोगी के द्वारा अलग पार्टी जोगी कांग्रेस बना लिया गया था। इस पार्टी के जीपीएम के संगठन का अब सीधे तौर पर भाजपा में विलय हो रहा है। जिससे भाजपा को मरवाही विधानसभा क्षेत्र से काफी लाभ होगा।
बता दें कि वर्तमान लोकसभा चुनाव में जहां एक ओर भाजपा की कद्दावर राष्ट्रीय नेता सरोज पांडे प्रत्याशी के रूप में खड़ी हैं, वहीं कांग्रेस से नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर चरण दास महंत की पत्नी और निवर्तमान सांसद ज्योत्सना महंत प्रत्याशी के रूप में मैदान में हैं।
शनिवार 20 अप्रैल को मरवाही विधानसभा क्षेत्र सहित पूरे जीपीएम जिले के जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ता भाजपा में विधिवत रूप से शामिल हो जाएंगे। इसके बाद जीपीएम जिले में भाजपा की मजबूती कोरबा लोकसभा क्षेत्र के साथ-साथ बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र में भी बढ़ जाएगी। क्योंकि जीपीएम जिला पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय अजीत जोगी की जन्म भूमि और कर्मभूमि दोनों रही है।
जोगी कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने शनिवार को रखी है अड़भार (पेण्ड्रा) में पार्टी की सभा
इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जोगी) के जिलाध्यक्ष राम शंकर राय ने बताया कि 20 अप्रैल दिन शनिवार को दोपहर 12 बजे, भारत माता पब्लिक स्कूल अड़भार (पेण्ड्रा) के प्रांगण में लोकसभा चुनाव को लेकर एक विशेष बैठक एवं सभा आयोजित की गई है, जिसमें जनता कांग्रेस (जोगी) जिला संगठन के समस्त पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं जिले के अनेक जनप्रतिनिधि पंच, सरपंच, जनपद सदस्य, जिला पंचायत सदस्य, पार्षद भारतीय जनता पार्टी में शामिल होगें।