
पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (छग एमपी टाइम्स/07 अप्रैल 2024) :
मरवाही वन परिक्षेत्र में मुख्य मार्ग के किनारे बैठा हुआ तेंदुआ देखा गया, जिसका वीडियो राहगीर ने बनाया है।
पेण्ड्रा से मनेंद्रगढ़ कार से जा रहे एक व्यक्ति ने मरवाही वन मंडल अन्तर्गत मरवाही से पहले ग्राम माड़ाकोट के पास मुख्य मार्ग के किनारे बैठा हुआ एक तेंदुआ देखा। उक्त तेंदुआ का वीडियो भी राहगीर ने बनाया है।
इस सम्बंध में मरवाही वन मण्डल में नव पदस्थ डीएफओ रौनक गोयल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उन्हें अभी इस सम्बंध में जानकारी नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि वो वीडियो की तस्दीक कराने के बाद ही इस सम्बंध में कुछ बता पाएंगे। बता दें कि मरवाही के जंगल भालू के लिए मशहूर हैं क्योंकि यहां बड़ी संख्या में भालू पाए जाते हैं लेकिन कई वर्षों के बाद यहां तेंदुआ भी देखा गया है।