पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (छग एमपी टाइम्स/28 मई 2024)
हरा सोना (GREEN GOLD) के नाम से चर्चित तेंदूपत्ता की खरीदी का लक्ष्य मरवाही वन मण्डल को इस वर्ष 22 हजार मानक बोरा का मिला था, जिसमें से लगभग 93 प्रतिशत 20 हजार 545 मानक बोरा की खरीदी 26 मई तक की जा चुकी है। जिसका इस बार 5500 रुपए प्रति मानक बोरा के हिसाब से 11 करोड़ 29 लाख 97 हजार 995 रूपये का भुगतान जल्द ही संग्राहकों के खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा। इस वर्ष 5500 रूपये प्रति मानक बोरा खरीदी का रेट होने की वजह से फड़ों में तेंदूपत्ता बेचने वाले संग्राहकों की कतार लगी रहती है। कुछ फड़ों से संग्राहकों से तेंदूपत्ता नहीं खरीदे जाने की जानकारी डीएफओ रौनक गोयल के संज्ञान में लाए जाने के बाद उनके निर्देश पर उन फड़ों में भी रुकी हुई खरीदी शुरु कर दी गई है। बता दें कि संग्राहक परिवार को बीमा, छात्रवृत्ति सहित बहुत सी शासकीय योजनाओं का लाभ न्यूनतम 500 गड्डी तेंदूपत्ता बेचने पर ही मिलता है।

पिछले वर्ष 4 हजार रुपए प्रति मानक बोरा के हिसाब से तेंदूपत्ता की खरीदी की जाती थी। लेकिन इस वर्ष से 1500 रुपए कीमत बढ़ाकर 5500 रुपए हो गई है। जिसका सीधा फायदा संग्राहकों को मिल रहा है। इसके अलावा संग्राहकों के परिवार को सामाजिक सुरक्षा बीमा योजना, 10वीं-12वीं कक्षा में 75% से अधिक अंक पाने पर प्रोत्साहन राशि, व्यवसायिक पाठ्यक्रम की पढ़ाई में आर्थिक सहायता, छात्रवृत्ति योजना सहित कई जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलता है।

16 समितियों के माध्यम से हो रही तेंदूपत्ता खरीदी – उप प्रबंध संचालक
तेंदूपत्ता खरीदी के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए जिला यूनियन मरवाही वन मण्डल के उप प्रबंध संचालक एसए खान ने बताया कि मरवाही वनमंडल के तहत कुल 16 प्राथमिक लघुवनोपज समितियां हैं। जिनके अंतर्गत आने वाले फड़ों के माध्यम से तेंदूपत्ता संग्रहण का कार्य किया जा रहा है। इस वर्ष 22 हजार मानक बोरा तेंदूपत्ता संग्रहण का लक्ष्य है, जिसमें से लगभग 93 प्रतिशत 20 हजार 545 मानक बोरा का संग्रहण 26 मई तक किया जा चुका है। जिन समितियों में लक्ष्य पूरा नहीं हुआ है, उन समितियों में संग्रहण शुरु है। जिला यूनियन मरवाही वन मण्डल अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लेगा। उन्होंने बताया कि खरीदे जा चुके तेंदूपत्ते का भुगतान राशि 11 करोड़ 29 लाख 97 हजार 995 रूपये संग्राहकों को ओनलाइन उनके खाते में किया जाना है। दिनांक 26 मई तक संग्राहकों के खाते में 1 करोड़ 09 लाख 35 हजार 821 रूपए का भुगतान किया जा चुका है। संग्रहण एवं क्रेता को परिदान देने के बाद 5 दिवस के अंदर संग्राहक को ऑन लाइन पद्धति से भुगतान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि तेंदूपत्ते एवं अन्य लघु वनोपज संग्रहण में ओनलाइन भुगतान सिस्टम से त्वरित भुगतान होने एवं संग्रहण दर 5500 रुपया प्रति मानक बोरे होने पर संग्राहकों में अपार उत्साह है। उन्होंने यह भी बताया कि तेंदूपत्ते का भंडारण विभिन्न गोदामों में 2016 मानक बोरे का किया जा चुका है।
सभी संग्राहकों से खरीदा जा रहा तेंदूपत्ता – डीएफओ
मरवाही वन मण्डल के डीएफओ रौनक गोयल ने कहा कि इस वर्ष तेंदूपत्ता संग्रहण का लक्ष्य रखा गया था। उसे हम हासिल कर लेंगे। उन्होंने बताया कि कुछ समितियों में परिदान नहीं दिए जाने की शिकायत मिलने के बाद शिकायत का समाधान कर लिए जाने के बाद सभी संग्राहकों से तेंदूपत्ता खरीदी की जा रही है।