मरवाही में नवपदस्थ थाना प्रभारी रणछोड़ सिंह सेंगर ने लिया प्रभार…,थाना प्रभारी ने बेहतर पुलिसिंग को बताया प्राथमिकता…,एसडीओपी दीपक मिश्रा और थाना प्रभारी ने मरवाही में किया पैदल पेट्रोलिंग…

पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (CG MP TIMES/15 नवंबर 2024) :
मरवाही थाने में नव पदस्थ थाना प्रभारी रणछोड़ सिंह सिंगर ने पूर्व थाना प्रभारी गंगा प्रसाद बंजारे से शुक्रवार को थाना मरवाही का विधिवत चार्ज लिया। चार्ज लेने के उपरांत समस्त स्टाफ की बैठक लेकर थाना क्षेत्र के निगरानी गुंडा बदमाशों हिस्ट्रीशीटरों, संदिग्ध व्यक्तियों की जानकारी प्राप्त की तथा थाना क्षेत्र के सभी बीट के प्रभारी से उनके क्षेत्र के संवेदनशील ग्रामों और सरहदी ग्रामों के बारे में जानकारी हासिल की।

थाना परिसर का मुआयना किया और थाने में उपलब्ध शासकीय संपत्तियों के अवलोकन के बाद रणछोड़ सिंह ने समस्त थाना स्टाफ को बुलाकर ब्रीफ किया। सभी को अनुशासन में रहने और थाने में आने वाले आगंतुकों के साथ अच्छा व्यवहार करने स्पष्ट नसीहत दी। थाना क्षेत्र के सभी धान उपार्जन केंद्रों में सुरक्षा व्यवस्था और अवैध धान तस्करी पर नकेल कसने और सूचना तंत्र को सक्रिय करने पर भी चर्चा की गई।

बेहतर पुलिसिंग के लिए एसडीओपी दीपक मिश्रा के साथ थाना प्रभारी ने शाम को मरवाही में पैदल पेट्रोलिंग किया।