मरवाही के झिरना पोड़ी में दिखा काले भालू के साथ दुर्लभ सफेद भालू…,6 मार्च को डोंगरिया के एकलव्य स्कूल के पास मां की पीठ पर सवार मस्ती करते दिखे थे भालू के दो सफेद शावक

पेण्ड्रा।गौरेला।मरवाही (छग एमपी टाइम्स/10 मार्च 2024) :
मरवाही वन परिक्षेत्र के ग्राम झिरना पोड़ी में काले भालू के साथ सफेद भालू देखा गया है। इस भालू को देखने के बाद ग्रामीण ने अपने कैमरे में उसका वीडियो रिकार्ड किया है। ग्रामीणों के अनुसार सफेद भालू वयस्क है। ऐसा माना जा रहा है कि एक साल पहले 4 जनवरी 2023 को झिरना पोड़ी में काले भालू के साथ जो सफेद भालू देखा गया था, यह वही है।

ग्रामीणों ने बताया कि इस गांव के मंजूरहा डोंगरी में 2 सफेद भालू और हैं, जो कि अपने मां के साथ रहते हैं। बता दें कि 6 मार्च को डोंगरिया के एकलव्य स्कूल के पास मां की पीठ पर सवार मस्ती करते हुए भालू के दो सफेद शावक दिखे थे। सफेद भालू की मौजूदगी माड़ाकोट के जंगल में भी है जहां वह डेढ़ साल पहले दिखा था।

सफेद भालू यानी पोलर बियर ध्रुवीय क्षेत्रों में पाए जाने वाला भालू है। काले भालू के लिए मशहूर भालू लैंड मरवाही के जंगलों में भी कभी कभी सफेद भालू दिख जाता है। बर्फीले स्थानों पर सफेद भालू पाया जाना आम बात होता है लेकिन मरवाही के जंगलों में पाया जाना दुर्लभ है। इस भालू के संरक्षण और संवर्धन की बेहद जरूरत है जिससे कि मरवाही क्षेत्र जिसकी पहचान भालू है, वह अपनी पहचान कायम रखे।

मरवाही का जंगल भालुओं का गढ़ है। क्योंकि यहां के जंगलों में बड़ी संख्या में पत्थरों के खोह बने हुए हैं जो कि भालुओं का प्राकृतिक रहवास है। यहीं कारण है कि यहां बड़ी संख्या में काले भालू पाए जाते हैं। इन्हीं काले भालुओं के साथ झिरना पोड़ी खेत की मेढ़ पर चलते हुए डोंगरी की ओर जाते हुए सफेद भालू  देखा गया जो कि वयस्क है। इस भालू का एक ग्रामीण ने वीडियो बनाया है, जिसमें वो काले भालू के साथ दिख रहा है। इसके पहले भी मरवाही के जंगलों में काले भालुओं के साथ सफेद भालू पाए जा चुके हैं। इस इलाके में भालुओं की अच्छी खासी संख्या है।